ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉलैंड हॉल हास्टल में पिछले दिनों घटित घटनाओं को लेकर हॉलैंड हॉल एलुमिनिज एसोसिएशन ने आपात बैठक प्रोफेसर मुश्ताक अली की अध्यक्षता में की। एसोसिएशन के संयोजक सुधीर सिंह ने बताया कि उपस्थित 50 से अधिक पुरा छात्रों ने हास्टल को जलाने, तोड़फोड़ की घटना को अप्रत्याशित, भयावह और दुर्भाग्यपूर्ण माना। इसके लिए वहां के गैर अकादमिक माहौल तथा हास्टल, विवि और जिला प्रशासन की चूक को जिम्मेदार ठहराया गया।

अशोक मसीह के काम करने पर रोक

अपनी मांगों को लेकर पुरा अन्त:वासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रो। रतन लाल हांगलू से मुलाकात की। जिसके बाद एक उच्चस्तरीय कमेटी प्रोफेसर आरके सिंह की अध्यक्षता में बना दी गई। कमेटी में हास्टल एलुमिनिज के प्रतिनिधि के रूप में सुधीर सिंह, डॉ। राघवेंद्र सिंह चन्देल, ईसीसी प्राचार्य डॉ। डेविड, डॉ। धनंजय कुमार, रंजीत सिंह, डीएसडब्ल्यू और प्रॉक्टर को भी शामिल किया। यह समिति हास्टल के प्रवेश, पुन: प्रवेश, अकादमिक एवं वित्तीय आदि मामलों का भी परीक्षण करेगी। कुलपति ने हास्टल के वर्तमान कोआर्डिनेटर अशोक मसीह को वहां काम करने से रोकने हेतु डायसिस के बिशप को निर्देशित किया है।