इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कई पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर एग्जाम की घोषणा की

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कई पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर एग्जाम की घोषणा कर दी है। इनमें एलएलबी, एलएलएम, बीएएलएलबी एवं अदर प्रोफेशनल कोर्सेस की परीक्षाएं शामिल हैं। ये परीक्षाएं नवम्बर के अंत से शुरू होकर जनवरी के शुरूआती सप्ताह के बीच सम्पन्न होंगी। इनमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा कार्यक्रम के साथ समय सारिणी और परीक्षा केन्द्र का ब्यौरा भी जारी किया गया है।

परीक्षा से जुड़ी खास बातें

-----------------

- एलएलबी आनर्स प्रथम सेमेस्टर पुराना एवं नया पाठ्यक्रम, एलएलबी आनर्स तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा, एलएलएम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा तथा बीएएलएलबी आनर्स प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं होंगी।

- ये परीक्षाएं 03 दिसम्बर से शुरू होकर 09 जनवरी तक होंगी। इनका समय 2:30 से 5:30 बजे के बीच होगा।

- एमसीए तथा बीसीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 04 दिसम्बर से 15 दिसम्बर के बीच 11 से 02 बजे तक सेंटर ऑफ कम्प्यूटर एजुकेशन में होगी।

- एमसीए थर्ड सेमेस्टर तथा बीसीए थर्ड सेमेस्टर न्यू एंड ओल्ड कोर्स की परीक्षाएं 03 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक 11 से 02 बजे के बीच सेंटर ऑफ कम्प्यूटर एजुकेशन में होगी।

- एमसीए फिफ्थ सेमेस्टर न्यू एंड ओल्ड कोर्सेस के एग्जाम 03 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक 11 से 2 बजे के बीच सेंटर ऑफ कम्प्यूटर एजुकेशन में होंगे।

- बीसीए फिफ्थ सेमेस्टर के एग्जाम 04 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक 11 से 2 बजे तक सेंटर ऑफ कम्प्यूटर सेंटर में होंगे।

- पीजीडीसीए फ‌र्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 03 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक 11 से 2 बजे के बीच सेंटर ऑफ कम्प्यूटर एजुकेशन में होंगे।

- बीए मीडिया स्टडीज थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 11 से 2 बजे के बीच 20 नवम्बर से 4 दिसम्बर के बीच होगी।

- बीए मीडिया स्टडीज फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 से 2 बजे के बीच 27 नवम्बर से 14 दिसम्बर के बीच होंगी।