इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी किया दिशा- निर्देश

छात्र कैम्पस में इसी मुद्दे को लेकर हैं आन्दोलित

ALLAHABAD: एक तरफ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रावास मुद्दे पर छात्रनेताओं की अगुवाई में छात्रों का आन्दोलन चल रहा है। दूसरी ओर विवि प्रशासन ने अन्त:वासियों से छात्रावासों में जाकर पजेशन लेने का आदेश दिया है। बता दें कि इविवि में नये शैक्षिक सत्र से कोर्स वाइज छात्रावास आवंटित किये जाने की व्यवस्था की गई है। जबकि छात्रों की मांग है कि उन्हें वैसे ही छात्रावास आवंटित किये जायें जो व्यवस्था पूर्व में लागू थी।

कभी भी होगा औचक निरीक्षण

छात्रों का तर्क है कि जब अलग अलग कोर्सेस के छात्र एक साथ छात्रावास में रहते हैं तो इससे छात्रावास की संस्कृति का विकास होता है और यह नये पुराने सभी छात्रों के लिये लाभप्रद है। बहरहाल विवि के चीफ प्रॉक्टर प्रो। आरएस दुबे ने आदेशित किया है कि जिन छात्रों को छात्रावासों में कक्ष आवंटन हो चुका है। वे छात्र अपने-अपने कमरों में कब्जा लेकर रहना आरम्भ करें। किसी भी अवैध छात्र को अपने साथ न रहने दें। यदि किसी के द्वारा डराया, धमकाया जाता है तो छात्रावास के अधीक्षक या कुलानुशासक मंडल के किसी भी सदस्य को सूचित करें। औचक निरीक्षण के दौरान यदि अवैध रहने और उसे रखने वाले दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।