इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में नॉमिनेशन पर 14 ऑब्जेक्शन किए गए थे फाइल

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 30 सितम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव से पहले सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच पूरी कर ली गई है। इस दौरान दो प्रत्याशियों का नामांकन खारिज किया गया है। इसमें एक सांस्कृतिक सचिव और दूसरा रिप्रजेंटेटिव पद का उम्मीदवार है। यूनिवर्सिटी में 23 सितम्बर को नामांकन के बाद ऑब्जेक्शन फाइल करने का मौका दिया गया था। कुल 14 ऑब्जेक्शन दाखिल किए गए थे। इनमें दो प्रत्याशियों को छोड़कर बाकी सभी आपत्तियां खारिज कर दी गई हैं।

इनका नामांकन हुआ खारिज

कल्चरल सेक्रेटरी की पोस्ट पर पर्चा दाखिल करने वाले मोहित पाल का नामांकन खारिज किया गया है। वे परीक्षा में फेल थे। इसलिए पर्चा खारिज किया गया। पीजी एंड रिसर्च रिप्रजेंटेटिव में विज्ञान संकाय के लिए आवेदन करने वाले निशांत यादव का पर्चा उनकी शार्ट अटेंडेंस के चलते खारिज किया गया।

आज होगा दक्षता भाषण

यूनिवर्सिटी में वेडनसडे को दोपहर 12 से 03 बजे तक दक्षता भाषण में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रतिभाग करेंगे। इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में दक्षता भाषण दोपहर 01 से 03 बजे तक होगा। सीएमपी डिग्री कॉलेज में दक्षता भाषण दोपहर 01 बजे से होगा।

यूनिवर्सिटी में ये लड़ेंगे चुनाव

अध्यक्ष

अजीत कुमार यादव, अमित कुमार सिंह, आनन्द कुमार दुबे, अनीस यादव, अतुल नारायण सिंह, धीरेन्द्र प्रताप यादव, रोहित कुमार मिश्रा, सत्येन्द्र सिंह, शमून अहमद अंसारी

उपाध्यक्ष

अभय प्रताप सरोज, आदिल हमजा, अश्वनी कुमार मौर्य, अवनीश राय, सुभाष चन्द्र कुशवाहा, विश्वदीप शुक्ला, विवेक कुमार यादव, सूरज मान सिंह

महामंत्री

अवधेश कुमार तिवारी, पवन कुमार, पूजा सिंह, रवि प्रताप सिंह, शिव बालक यादव, शुभांशु त्रिपाठी

संयुक्त सचिव

अभिषेक कुमार पांडेय, अमर सिंह यादव, अनिरुद्ध सिंह, अंकित कुमार वर्मा, जय कुमार भारतीय, शादाब अहमद, सुनील कुमार निषाद, सुशील कुमार

सांस्कृतिक सचिव

आनंद यादव, आशीष यादव, देवेश प्रताप सिंह, मनीष कुमार सैनी, मयंक पांडेय, प्रकाश कुमार पांडेय, सिद्धांत सिंह, सुयश मौर्या

परास्नातक एवं शोध प्रतिनिधि

कला संकाय

आभा यादव, दिनकर प्रसाद पांडेय, सागर मिश्रा, शनी देव सिंह यादव, विप्लव कुमार यादव, विवेक शुक्ला

वाणिज्य संकाय

अभय पांडेय एवं यशस्वी पांडेय

विधि संकाय

ध्रुप नाथ सिंह

विज्ञान संकाय

आदित्य मोहन, आमिर फातिमा, अंकित मौर्य, लखविन्दर सिंह

स्नातक प्रतिनिधि

कला संकाय

अब्दुल्ला सादिक, अम्बुज मौर्य, आशुतोष पाठक, चन्दन कुमार, चन्द्रशेखर, देश दीपक सिंह, धनंजय सिंह, महेश यादव, प्रशांत मिश्रा, प्रवीण तिवारी, राकेश कुमार सिंह, शुभम चौरसिया

वाणिज्य संकाय

भावना सोनी, बृजेन्द्र उपाध्याय, मो। राशिद, मोहित सिंह, रितेश कुमार आजाद

विधि संकाय

आनन्द कुमार चौरसिया, कार्तिकेय, पियूषिका तिवारी

विज्ञान संकाय

केशव कांत, नवोदय सिंह, देवांश द्विवेदी, पीयूष यादव, कार्तिकेय शुक्ला