- एफआईआर दर्ज कराने के लिए एसएसपी से मिले छात्र

- बर्खास्तगी की मांग को लेकर आज रैली निकालेंगे छात्र

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर छात्रों ने रविवार को एसएसपी से मुलाकात की। इस दौरान छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष द्वारा 11 लोगों पर छेड़खानी, मारपीट का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की बात कहते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए एसएसपी को पत्र लिखा। छात्रों का नेतृत्व करते हुए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के महामंत्री सिद्धार्थ सिंह गोलू ने बताया कि छात्रों की पूरी बात सुनने के बाद एसएसपी केएस इमैनुएल ने छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आश्वासन दिया।

मांगों लेकर छात्र निकालेंगे रैली

छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर कराने और अध्यक्ष पद से बर्खास्तगी की मांग को लेकर छात्र सोमवार को यूनिवर्सिटी में रैली निकालेंगे। छात्रसंघ महामंत्री ने बताया कि छात्र युनिवर्सिटी गेट से रैली निकालकर वाइस चांसलर कार्यालय तक जाएंगे और वहां वीसी से मिलकर अपनी मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग करेंगे। इसके पहले रविवार को छात्रों के एक शिष्ट मंडल ने वाइस चांसलर से मुलाकात करके अपनी मांगों को लेकर पत्र लिखा। वीसी ने भी छात्रों को मामले की जांच करने के लिए तीन प्रोफेसर्स की कमेटी बनाने की जानकारी दी। इसके साथ ही पूरे मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।