इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में नाम वापसी के लिए सुबह से ही मच गई होड़

समय से पहले ही बंद कर दिया काउंटर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र परिषद चुनाव के दौरान गुरुवार को नाम वापसी का दिन था। नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को नाम वापसी के लिए सुबह नौ बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय दिया गया था। निर्धारित समय के करीब एक घंटे बाद ही नाम वापसी करने वाले प्रत्याशियों की होड़ मच गई। 12 बजे के बाद नाम वापसी करने वाले प्रत्याशियों के पहुंचने की संख्या थोड़ी देर के लिए रुकी, लेकिन दो बजने के पहले एक बार फिर से लगातार नाम वापसी के लिए छात्र पहुंचने लगे।

गेट पर ही प्रत्याशियों को रोका

नाम वापस लेने के लिए पहुंच रहे प्रत्याशियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

कई छात्र केपीयूसी के सामने वाले गेट से यूनिवर्सिटी कैंपस में इंट्री लेने पहुंचे। वहां पर उन्हें काफी देर रोका गया।

किसी प्रकार जब वह छात्रसंघ भवन तक पहुंचे, तो वहां समय से पहले ही काउंटर और गेट दोनों बंद कर दिए गए थे।

काफी कोशिशों के बाद जब काउंटर खुला तो वहां तैनात कर्मचारियों ने नाम वापसी का समय पूरा होने का हवाला देकर नाम वापसी लेने से ही इंकार कर दिया।

इसके बाद प्रत्याशियों ने चीफ प्रॉक्टर से बात की। जिस पर उनके नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की गई। इसमें भी उनसे समय लिखवाया गया।

कर रहे विरोध, तो क्यों करें दावेदारी

छात्रसंघ भवन पर नाम वापस करने पहुंची शांभवी सेंगर ने बातचीत के दौरान बताया कि यूनिवर्सिटी की ओर से उठाया गया कदम सही है।

लेकिन, जब छात्र ही इसका विरोध कर रहे है। तो कैसा छात्र परिषद।

छात्रों के विरोध को देखते हुए ही नाम वापस लेने का फैसला लिया है।

शांभवी ने बताया कि अभी तक सूचना के अनुसार 13 प्रत्याशी नाम वापस ले चुके है।

70 पदों के लिए 17 लोगों ने ही नामांकन किया था। उसमें भी 17 नाम वापस ले चुके है।

इससे साफ पता चल रहा है कि यूनिवर्सिटी के छात्रों ने छात्र परिषद चुनाव को नकार दिया है।

हर्ष देव मीना ने भी नाम वापसी के पीछे यही कारण बताया।