प्रारम्भिक परीक्षा में अनियमितता को लेकर छात्रों ने की चर्चा

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी यूनियन हॉल पर जुटे प्रतियोगी छात्र

ALLAHABAD: लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस 2016 प्रारम्भिक परीक्षा के रिजल्ट में अनियमितता का आरोप लगाते हुए रविवार को प्रतियोगी छात्रों की ओर से सभा का आयोजन किया। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के यूनियन हॉल पर भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा की ओर से आयोजित सभा में प्रतियोगी छात्रों ने परीक्षा का रद्द कराने का संकल्प लेते हुए इसके लिए वृहद स्तर पर आन्दोलन चलाने की रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान निर्णय लिया गया है कि प्री परीक्षा की कट ऑफ जारी होने के पश्चात प्रतियोगी छात्र लोक सेवा आयोग अध्यक्ष व सचिव से आमने- सामने वार्ता कर पांच सूत्रीय मांग सौंपेंगे। मीटिंग के दौरान बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र एकत्र हुए और उन्होंने अपने विचार रखे।

संघर्ष समिति करेगी घेराव

पीसीएस प्री 2016 के परिणाम में अनियमितता की बात को लेकर प्रतियोगी छात्रों के अन्य संगठन प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति भी व्यापक स्तर पर आन्दोलन करने की तैयारी में है। रविवार को समिति की ओर से आयोजित मीटिंग में लोक सेवा आयोग को मंगलवार तक का समय दिया गया है। समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि आयोग मंगलवार तक यह स्पष्ट कर दें कि कितने छात्रों को ओवरलैप कराया गया है और किस नियमावली के तहत ओवरलैप कराया गया है। यदि आयोग की ओर से मंगलवार तक संशोधित आंसर-की, कटआफ व ओवरलैप छात्रों की संख्या नहीं बतायी जाती तो बुधवार को प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति आयोग का घेराव कर सकती है। इसके लिए व्यापक रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में समिति की ओर से सभी हॉस्टलों, डेलीगेसियों में प्रतियोगी छात्रों से संपर्क किया जा रहा है और सोसल मीडिया द्वारा जनसमर्थन लिया जा रहा है। इसके साथ ही राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इस संबंध में पूरी जानकारी देने का क्रम भी शुरू कर दिया गया। इसकी प्रतियां प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश भारत सरकार, राज्यपाल, इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, मुख्यमंत्री, अध्यक्ष लोक सेवा आयोग को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि समिति की ओर से हाईकोर्ट द्वारा लंबित जनहित याचिकाओं का अतिशीघ्र निपटाने की गुहार भी लगायी जाएगी। अवनीश पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति 100 से ऊपर प्रश्न करने वाले सभी छात्रों तथा 90 से अधिक प्रश्न करने वाली छात्राओं का प्रवेश पत्र भी इकट्ठा कर रही है। जिससे कोर्ट में उसे प्रस्तुत किया जा सके। मीटिंग में अमित सिंह राणा, विक्की खान, नदीम अख्तर, सावन दुबे, आनन्द सिंह, अनिल सिंह, सिद्धार्थ मिश्रा, दीपक चौहान, अशोक पाण्डेय ने मंगलवार समय देने पर अपनी सहमति व्यक्त की।