-पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋचा सिंह की शिकायत के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिख लेटर

-ऋचा सिंह को मिल रही धमकी की जांच कराने की लिखी बात

-राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने हॉस्टल का निरीक्षण किया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग को लेटर भेजकर शिकायत की गई थी। जिसमें उनकों शिकायत के बाद से लगातार धमकी दी जा रही है। ऋचा सिंह की शिकायत के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग भी हरकत में आ गया। राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने डीजीपी ओपी सिंह को पत्र भेजकर पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है। जिससे पूरे मामले की सही प्रकार से जांच हो सके और आरोपी लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।

ग‌र्ल्स सेफ्टी का भी उठाया मुद्दा

राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन की ओर से डीजीपी को भेजे गए पत्र में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के ग‌र्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया गया। उन्होंने पत्र में कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने हॉस्टल का निरीक्षण किया। जिसमें सेफ्टी को लेकर कई खामियां देखने को मिली। ऐसे में तत्काल प्रभाव से शिकायत करने वाले को सुरक्षा व्यवस्था कराते हुए जांच कराए।