-मृतका की बहन की तहरीर पर धूमनगंज थाने में पति समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

-मृत युवती की बहन का आरोप, कई दिनों से की जा रही थी पैसे की मांग

PRAYAGRAJ: ई-रिक्शा के लिए दो लाख रुपए की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने बहन वंदना (33) की हत्या कर दी। यह आरोप मृतका की बहन अंजू देवी द्वारा थाने में दी गई तहरीर में लगाया गया है। इसके आधार पर धूमनगंज पुलिस ने महिला के पति समेत छह लाखों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

जनवरी में हुई थी शादी

धूमनगंज एरिया के रम्मन का पूरा निवासी अंजू देवी ने पुलिस को तहरीर दी है। उसने पुलिस को बताया है कि उसकी बहन वंदना की शादी 22 जनवरी स्टैनली रोड सिविल लाइंस निवासी सतीश चंद्र के बेटे राजेश कुमार से हुई थी। हैसियत के मुताबिक शादी में दान-दहेज भी दिया गया था। आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद ससुराल वाले ई-रिक्शा खरीदने के लिए दो लाख रुपए की मांग कर रहे थे। कुछ महीने बाद पैसे देने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन उन लोगों ने वंदना की हत्या कर डाली। उसकी तहरीर पर पुलिस ने राजेश कुमार, सतीश चंद्र, सास, ननद मधू, पिंकी सहित देवर रवि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।