-गढ्डा बन्द करने गए लोगों को गुस्साई पब्लिक ने दौड़ाया

KANPUR: लापरवाही के गढ्डे में गिरकर हुई मासूम खुशी की मौत पर पिता ने केडीए पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने केडीए के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को नवाबगंज थाने में अप्लीकेशन भी दी है। इसकी जानकारी होते ही केडीए अफसरों में अफरातफरी मच गई है। वहीं मंडे को रोडवेज कॉलोनी नवाबगंज में गढ्डे बन्द करने गए लोगों को गुस्साई पब्लिक ने दौड़ा लिया।

संडे को हुआ था हादसा

गौरतलब है कि संडे की सुबह 7.30 बजे डेढ वर्षीय मासूम खुशी खेलते हुए स्वॉयल टेस्टिंग के लिए की गई बोरिंग के गढ्डे में गिर गई थी। उसे सही सलामत निकालने के लिए कानपुर के अलावा बरेली से आई सेना की एक्सपर्ट टीम, एनडीआएफ ने भरसक कोशिश की। पर उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक करीब 24 घंटे पहले दम घुटने से मौत हुई है। शव को नजीराबाद थाना के सामने स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया है। खुशी के पिता सोनू कुशवाहा ने केडीए के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को अप्लीकेशन दी है। जिसमें केडीए की लापरवाही से गढ्डा खुला होने के कारण बेटी के गिरकर मौत हो जाने का आरोप लगाया है।

'बच्ची के पिता ने केडीए के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है। जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी'

- उदयप्रताप सिंह, एसओ नवाबगंज