लखनऊ (पीटीआई)। राज्य विधानसभा में वित्तमंत्री ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 5,50,270 करोड़ रुपये का पहला पेपरलेस बजट पेश किया। वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा, 'हम किसानों की पेंशन के लिए 3,100 करोड़ रुपये और गौशाला के लिए 148 करोड़ रुपये का प्रावधान कर रहे हैं। इसके अलावा 10,029 करोड़ रुपये हाउसिंग स्कीम, 2,200 करोड़ रुपये अमृत योजना 2,000 करोड़ रुपये स्मार्ट सिटी परियोजना, 1,000 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री समग्र संपदा विकास योजना, 7,000 करोड़ रुपये पीएम आवास ग्रामीण और 5,000 करोड़ रुपये पीएम सड़क योजना के लिए आवंटित किए गए हैं।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 870 करोड़ रुपये
कुछ राज्यों में तीनों नये कृषि कानूनों के विरोध किए जा रहे हैं, ऐसे समय में सरकार ने बजट में किसानों के लिए प्रावधान किया है। लैपटाॅप पर पढ़ते हुए अपने बजट भाषण में खन्ना ने कहा कि बजट का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है। इसलिए सभी क्षेत्र का विकास सुनिश्चित किया जाएगा। वित्तमंत्री ने गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 7,200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 870 करोड़ रुपये और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए 1,492 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। राज्य का पहला पेपरलेस बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने कहा, 'अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है। मैं इसके लिए बजट में 101 करोड़ रुपये का प्रस्ताव कर रहा हूं।'

National News inextlive from India News Desk