- वाहनों के वीआईपी नंबर्स की दूसरी लिस्ट हुई जारी

- 10 हजार रुपए का ड्राफ्ट पहले कराना होगा जमा

DEHRADUN: परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के लिए वीआईपी नंबर्स की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार विभाग ने वीआईपी नंबर लेने वालों के लिए नियमों में सख्ती की है। वीआईपी नंबर्स के लिए बोली लगाने वालों को पहले दस हजार की सिक्योरिटी विभाग के पास जमा करनी होगी। बोली लगाने के बाद मुकरने वाले लोगों की यह रकम विभाग जब्त कर लेगा।

भ्फ् वीआईपी नंबर होंगे नीलाम

विभाग द्वारा जारी की गई वीआईपी नंबरों की दूसरी लिस्ट में भ्फ् नंबर जारी किए गए हैं, जिन्हें बोली लगाकर नीलाम किया जाएगा। ये नंबर यूके बीजेड 000ब् से 9क्9क्, यके 0 डीए 000क् से 9999 के बीच हैं।

ये है पूरी प्रॉसेस

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मनचाहा नंबर पाने वाले को ऑनलाइन बोली लगाने से पहले ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के नाम क्0 हजार का ड्राफ्ट बनाकर उसकी स्लिप ट्रांसपोर्ट ऑफिस में जमा करानी होगी। इसके बाद 8 से क्0 नवंबर तक विभागीय वेबसाइट नंबरों की नीलामी के लिए खोल दी जाएगी। क्0 नवंबर को ब् बजे साइट को लॉक कर दिया जाएगा। इसके दो दिन बाद कंप्यूटर जेनरेटेड रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी। जिसमें नंबर के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वालों का नाम मेंशन होगा।

ख्.फ्भ् लाख में नीलाम हुआ 000क्

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछली वीवीआईपी नंबर की सिरीज में सबसे ज्यादा महंगा नंबर 000क् नीलाम किया गया। दून के कारोबारी गौसाल आजम ने इस नंबर को ख् लाख फ्भ् हजार में अपनी लग्जरी कार के लिए खरीदा था।

-------------------

वाहनों के वीआईपी नंबर्स की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार विभाग बोली लगाने वालों से क्0 हजार रुपए सिक्योरिटी जमा कराएगा। जिन लोगों को नंबर आवंटित नहीं हो पाएगा उनकी रकम वापस कर दी जाएगी लेकिन बोली लगाकर नंबर न खरीदने वालों की सिक्योरिटी जब्त कर ली जाएगी।

अरविन्द पांडे, एआरटीओ (प्रवर्तन)

--------

- भ्फ् वीआईपी नंबर होंगे नीलाम

- क्0 हजार ली जाएगी सिक्योरिटी मनी

- म् तारीख तक जमा करना होगा ड्राफ्ट

- 9,क्0 तारीख को लगाई जाएगी बोली

इन नंबर्स की होगी नीलामी

यूके 07 बी जेड

-000ब्

-000भ्

-000म्

-00ख्ख्

-00फ्फ्

-00ब्ब्

-00म्म्

-0077

-0088

-म्म्म्म्

-7070

-7ख्7ख्

-7979

-8888

-9क्9क्

यूके 07 डीए

-000क्

-000ख्

-000फ्

-000ब्

-000भ्

-000म्

-0007

-0008

-0009

-00क्क्

-00ख्ख्

-00फ्फ्

-00ब्ब्

-00भ्भ्

-00म्म्

-0077

-0088

-0099

-0क्00

-0क्0क्

-0777

-078म्

-0999

-क्क्क्क्

-ख्ख्ख्ख्

-फ्फ्फ्फ्

-ब्ब्ब्ब्

-भ्भ्भ्भ्

-म्म्म्म्

-7000

-7070

-7ख्7ख्

-7777

-7979

-8888

-9000

-9क्9क्

-9999

--------