स्वास्थ्य मंत्रालय ने वेबसाइट पर अपलोट की अहम बातें

खासबात यह है कि इस कानून पर आगे बढ़ने से पहले सरकार देश की जनता और विशेषज्ञों की राय चाहती है। इसके लिए मसौदे से जुड़ी अहम बातों को स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड किया है। जिससे लोग इस मामले में अपनी प्रतिक्रियाएं दे सकें। एक अंग्रेजी अखबार की खबर की माने तो बिल में मरीजों को अधिकार दिया गया है कि वे इलाज बंद करने के लिए डॉक्टरों से कह सकें और प्राकृतिक मौत मर सकें।

19 जून तक केन्द्र ने मांगी लोगों से राय

टर्मिनली इल पेशेंट्स प्रोटेक्शन ऑफ पेशेंट्स एंड मेडिकल प्रैक्टिशनर्स बिल के मसौदे पर ईमेल के जरिए 19 जून तक लोग अपनी राय दे सकते हैं। मसौदे में इलाज बंद करने को लेकर मरीजों और डॉक्टरों के अधिकारों के बारे में लिखा गया है। हालांकि यह प्रावधान भी किया गया है कि इलाज बंद करने के बाद दर्द न हो इसकी दवाएं चलती रहेंगी।

सिर्फ लाइलाज बीमारियों में ही संभव होगी इच्छामृत्यु की मांग

अक्टूबर 2015 में कैलिफोर्निया डॉक्टरों की मदद से आत्महत्या यानी इच्छामृत्यु को अनुमति देने वाला अमेरिका का पांचवां राज्य बन गया। कैलिफोर्निया के गर्वनर ने उस विवादास्पद कानून को मंजूरी दे दी जिससे लाइलाज बीमारियों से पीड़ित मरीज डॉक्टरों की मदद से अपनी जान दे सकेंगे। हालांकि यह तभी संभव हो पाएगा जब उनके इलाज की कोई सूरत नहीं बचेगी।

National News inextlive from India News Desk