मुंबई (मिड-डे)। Allu Arjun Interview: पिछले हफ्ते अपनी लेटेस्ट रिलीज अला वैकुण्ठपुररामुलू के म्यूजिक लॉन्च इवेंट पर तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने साफ कहा था, 'मेरे फैन्स सिर्फ फैन्स नहीं हैं, वे एक आर्मी हैं।' उनका यह स्टेटमेंट सुनने के बाद हैदराबाद के युसुफगुदा पुलिस ग्रांउड में मौजूद 10,000 से भी ज्यादा लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई थी और उनकी एनर्जी देखते ही बन रही थी। इस इवेंट पर एक चीज साफ दिखी कि इस एक्टर की पॉपुलैरिटी जबरदस्त है। उनके फैन्स उनके चेहरे वाली टी- शर्ट्स पहने हुए थे और जितनी बार अल्लू माइक पर आते, वे उनके लिए जमकर चियर कर रहे थे।

'पैन-इंडिया' अपील हासिल करने की चाहत

उसी दिन एक फाइव-स्टार होटल में हमारी उनके साथ बातचीत हुई, जहां इस एक्टर ने खुशी जाहिर करी कि वह तेलुगू इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं, वहीं उन्होंने बताया कि अब वह अपना दायरा बढ़ाने के लिए उतावले हैं। उनके मुताबिक, 'मैं पैन-इंडिया अपील हासिल करना चाहता हूं जिसके लिए मुझे एक बॉलीवुड फिल्म करनी होगी। एक एक्टर के तौर पर ग्रोथ के लिए यह मेरे लिए अच्छा मौका होगा। अपनी फिल्मोग्राफी में एक हिंदी मूवी रखना जरूरी है। शुक्र है सोशल मीडिया का कि लोग बिना लैंग्वेज बैरियर के अब हर किसी का काम देख रहे हैं।' अल्लू को हिंदी मूवीज के ऑफर तो मिले हैं लेकिन वे उतने एक्साइटिंग नहीं थे। उनका कहना है, 'सही प्रोजेक्ट और डायरेक्टर मिलना जरूरी है। मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहता हूं।'

सालों पुराना है तब्बू के साथ कनेक्शन

फिलहाल यह एक्टर अपनी मूवी अला वैकुण्ठपुररामुलू को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पांस को एंज्वॉय कर रहा है। इस एक्शन-कॉमेडी को लेकर उनका कहना था, 'मास एंटरटेनर मूवीज में हम अक्सर 'ओवर-द-टॉप' जाते हैं पर इस बार मैंने अपनी परफॉर्मेंस को ऑथेंटिक रखने का फैसला किया।' इस फिल्म में उनके साथ तब्बू भी नजर आ रही हैं। जब अल्लू से तब्बू के साथ काम करने को लेकर सवाल किया गया तो वह बोले, 'हम एक-दूसरे को बहुत सालों से जानते हैं लेकिन उनका टैलेंट सेट पर देखकर मजा आ गया।'

sonil.dedhia@mid-day.com

Ajay Devgn interview: सोशल मीडिया की वजह से खत्‍म हुआ स्‍टारडम का दौर

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk