- एमएमएमयूटी में एल्यूमनाइ मीट का आयोजन

GORAKHPUR:

मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नीकल में आज से मालवीय एल्यूमनाइ मीट आर्गनाइज्ड किया जाएगा। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण करेंगी। चीफ गेस्ट एमएमएमयूटी के पूर्व छात्र व आयल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष व एमडी इं। सुशील चन्द्र मिश्र तथा आईटीआई लिमिटेड इंडिया के अध्यक्ष और एमडी इं अग्रवाल स्पेशल गेस्ट रहेंगे। एल्युमनाई मीट में 1969 (गोल्डन जुबली बैच) वर्ष 1994 (सिल्वर जुबली बैच) व डिकेड बैच (2009) के लगभग 225 छात्रों के शामिल होने की संभावना है।

मालवीय प्रतिमा का पहले होगा माल्यार्पण

बुधवार को आयोजित मीट में सबसे पहले महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। उसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। मीट यूनिवर्सिटी के बहुद्देशीय सभागार में सम्पन्न होगा। समारोह के दौरान इं। आरपी तिवारी-1967 सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता एवं विभागाध्यक्ष, सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश एवं इं। विशाल सिंह -1995 बैच, सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी को डिस्टिंग्विश एल्युमनाई अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रो। पांडेय बीबी लाल, पूर्व प्राचार्य, मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज एवं वर्तमान में महानिदेशक, नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को मालवीया टीचर्स लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

बाक्स में

सुबह 11 बजे आएंगी प्राविधिक शिक्षा मंत्री

प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी 25 दिसंबर की सुबह 11 बजे मालवीय एल्युमनाई समागम-2019 कार्यक्रम सम्मिलित होगी। दोपहर 12.30 बजे कुशीनगर के लिए प्रस्थान करेंगी। शाम 5 बजे गोरखपुर सर्किट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी। 26 दिसंबर की सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक गोरखपुर एवं बस्ती मंडल के राजकीय पालीटेक्निक के प्रिंसिपल एवं संयुक्त निदेशक पूर्वी क्षेत्र के साथ मीटिंग करेंगी। दोपहर 12.30 बजे अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगी। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल द्वारा दी गई।