- 25 और 26 दिसंबर को होना है प्रोग्राम

GORAKHPUR: एमएमएमयूटी में 25 और 26 दिसंबर को ऑर्गनाइज होने वाले मालवीय एल्युमनाई मीट की तैयारियां जोरों पर हैं। प्राविधिक शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश कमल रानी वरुण एल्युमनाई मीट के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी। जबकि चीफ गेस्ट के रूप में एमएमएमयूटी के पूर्व छात्र रहे ईं। सुशील चन्द्र मिश्र, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक ऑयल इंडिया लिमिटेड मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ईं। आरएम अग्रवाल, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक आईटीआई लिमिटेड मौजूद रहेंगे।

225 पूर्व छात्र हो सकते हैं शामिल

एल्युमनाई मीट के दौरान वर्ष 1969 (गोल्डन जुबली बैच), वर्ष 1994 (सिल्वर जुबली बैच) व डिकेड बैच (2009) के लगभग 225 पूर्व छात्रों के शामिल होने की संभावना है। तैयारियों के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई हैं जो आयोजन के विभिन्न पहलुओं की बारीकी से तैयारी कर रही हैं। आमंत्रण समिति के अध्यक्ष प्रो। गोविंद पांडेय बनाए गए हैं जबकि स्वागत समिति की जिम्मेदारी जीएस त्रिपाठी को दी गई है।