जम्मू (पीटीआई)। सावन के पहले दिन कड़ी सुरक्षा के बीच, 5,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक और जत्था गुरुवार को बाबा बर्फानी के दर्शन को रवाना हुआ। दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ के 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में पूजा करने के लिए यहां भगवती नगर आधार शिविर से तीर्थयात्री निकले। अधिकारियों ने बताया कि 5,449 तीर्थयात्रियों का 15वां जत्था 201 वाहनों के काफिले में नुनवान-पहलगाम और बालटाल के बेस शिविरों के लिए तड़के रवाना हुआ।

बाढ़ के चलते तीन दिन बंद रही थी यात्रा
अधिकारियों ने कहा कि 61 वाहनों में 536 महिलाओं और 43 बच्चों सहित 1666 तीर्थयात्री भगवती नगर शिविर से सुबह तीन बजकर 20 मिनट पर रवाना हुए। और 54 बच्चे सुबह करीब 4.20 बजे। 8 जुलाई को गुफा मंदिर के पास भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के मद्देनजर तीन दिन के निलंबन के बावजूद, अब तक 1.45 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में पूजा की है।

11 अगस्त को खत्म होगी अमरनाथ यात्रा
29 जून से घाटी के लिए कुल 88,526 तीर्थयात्री भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए हैं, जिस दिन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी। अधिकारियों ने कहा कि यात्रा के दौरान स्वास्थ्य की स्थिति के कारण ग्यारह तीर्थयात्रियों की मौत भी हुई है, जो 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर 'श्रवण पूर्णिमा' के अवसर पर समाप्त होने वाली है।

National News inextlive from India News Desk