श्रीनगर (पीटीआई)। अमरनाथ यात्रा के दौरान पिछले 36 घंटों में छह तीर्थयात्रियों और एक टट्टू चालक की प्राकृतिक कारणों से मौत हो गई, जिससे कुल 49 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मरने वालों में 15 यात्री शामिल हैं जिन्होंने 8 जुलाई को आई बाढ़ में अपनी जान गंवा दी थी।

1.5 लाख से अधिक तीर्थयात्री कर चुके दर्शन
30 जून से शुरू हुई तीर्थयात्रा के दौरान अब तक 47 यात्रियों और दो पोनी चालकों की मौत हो चुकी है। पहलगाम में घोड़े से गहरी खाई में गिरने से एक टट्टू चालक की मौत हो गई थी। 8 जुलाई को गुफा मंदिर के पास अचानक आई बाढ़ में 15 यात्रियों की जान चली गई थी जबकि करीब 55 लोग घायल हो गए थे। अब तक 1.5 लाख से अधिक तीर्थयात्री गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk