जम्मू (पीटीआई)। बाबा बर्फानी के पवित्र दर्शन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 6,113 श्रद्धालुओं का चौथा जत्था भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हो गया है। इस जत्थे में 1,292 महिलाओं सहित 195 साधु और 25 बच्चे भी शामिल हैं। अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल के जुड़वां आधार शिविरों में बाद में दिन में पहुंचेंगे। इससे पहले 20,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा अमरनाथ के पवित्र दर्शन किए थे।
रक्षा बंधन पर होगी यात्रा समाप्त
अधिकारियों ने बताया कि भगवती नगर आधार शिविर से निकलने वाले चौथे जत्थे में से 4,173 तीर्थयात्री पहलगाम आधार शिविर के लिए 148 वाहनों के काफिले में रवाना हुए, जबकि अन्य 1,940 तीर्थयात्रियों ने बालटाल मार्ग को प्राथमिकता दी और 80 वाहनों के बेड़े में रवाना हुए। इसके साथ ही 29 जून से 23,214 यात्री भगवती नगर आधार शिविर से गुफा के लिए रवाना हो चुके हैं। इससे पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर 'श्रवण पूर्णिमा' के अवसर पर समाप्त होगी।

National News inextlive from India News Desk