यह पाकिस्‍तानी कंपनी दुनिया के पहले बिलबोर्ड बेड से बदल रही है इन गरीबों की जिंदगी!

गरीबी केवल एक आर्थिक समस्या भर नहीं बल्िक पूरी दुनिया के तमाम देशों में फैली वो बड़ी बीमारी है जो बहुत ही क्रूर है। दुनिया के कई डेवलपिंग कंट्रीज में लाखों दिहाड़ी मजदूर दिन भर कड़ी मेहनत करके अपनी रोजी रोटी कमाने की कोशिश करते हैं और रात को सड़क के किनारे फुटपाथ पर या किसी दुकान के शेड के नीचे जमीन को ही अपना बिस्तर बनाकर सोते हैं। अपने भारत की तरह पड़ोसी पाकिस्तान में भी लाखों करोड़ों गरीब लोग ऐसी ही बेचारगी से रुबरू हो रहे हैं।

यह पाकिस्‍तानी कंपनी दुनिया के पहले बिलबोर्ड बेड से बदल रही है इन गरीबों की जिंदगी!

सड़क पर फुटपाथ पर सोने वालों के लिए पाकिस्तान की एक मैट्रेस कंपनी ने एक नायाब तरीका निकाला। उसने बिलबेड नाम से एक एडवरटाइजिंग कैंपेन लॉंच किया। इसके लिए उसने पाकिस्तान के कई शहरों में रोड के किनारे ऐसे बिलबोर्ड बेड (billboard beds) फिट करवाए जो दिन में तो कंपनी के प्रचार के डिसप्ले बोर्ड की तरह दिखते हैं जबकि रात को रोड पर सोने वाले तमाम गरीब इन बिलबेड को एडजस्ट करके एक आरामदायक मैट्रेस में बदलते हैं और उस पर चैन की नींद सो पाते हैं।

यह पाकिस्‍तानी कंपनी दुनिया के पहले बिलबोर्ड बेड से बदल रही है इन गरीबों की जिंदगी!

पाक की इस मैट्रेस कंपनी का यह अनोखा प्रयास सबकी नहीं तो कुछ गरीबों की जिंदगी को तो आरामदायक बना पा रहा है। खुद के प्रचार और गरीबों को कुछ बेसिक सुविधाएं देने के उद्देश्य से किया जा रहा इस कंपनी का नायाब तरीका दुनिया भर में सराहा गया है। भारतीय कंपनियों को भी इससे कुछ सीखने की जरूरत है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk