नई दिल्ली (पीटीआई)। अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस ने बुधवार को कहा कि वह भारत में छोटे और मध्यम व्यवसायों को डिजिटल बनाने के लिए 1 बिलियन डॉलर (7,000 करोड़ रुपये से अधिक) का निवेश करेंगे। दिल्ली में आयोजित अमेजन एसएमबीएचएवी समिट को संबोधित करते हुए कहा, 'हम 2025 तक भारत में बने 10 बिलियन डॉलर के सामानों के निर्यात की उम्मीद कर रहे हैं।' बता दें कि यह समिट इस बात की चर्चा पर जोर दे रहा है कि कैसे टेक्नोलॉजी को अपनाने से भारत में छोटे और मध्यम व्यवसायों (SMBs) को सक्षम किया जा सकता है।

Amazon founder Jeff Bezos India trip: भारत यात्रा के दौरान व्यापारियों के विरोध का सामना कर सकते हैं बेजोस

भारत में बेजोस को करना पड़ सकता है विरोध का सामना

उन्होंने यह भी कहा कि 21 वीं सदी में भारत-अमेरिका गठबंधन सबसे महत्वपूर्ण होगा। बेजोस इस सप्ताह भारत में हैं और वह यहां शीर्ष सरकारी अधिकारियों, व्यापारिक नेताओं और एसएमबी से मिलने वाले हैं। बेजोस ने कहा, 'गतिशीलता, ऊर्जा और विकास। इस देश में कुछ खास है और यह एक लोकतंत्र है।' बता दें कि अमेजन ने भारत में 5.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया है और देश को एक प्रमुख विकास बाजार के रूप में देखता है। हालांकि, भारत में बेजोस को उन छोटे कारोबारियों के विरोध प्रदर्शनों का सामना करने की संभावना है, जो यह आरोप लगाते हैं कि अमेजन लोगों को किसी प्रोडक्ट पर जरुरत से ज्यादा छूट देकर बाजार में व्यापार से बाहर निकाल रहा है। वैसे, कंपनी इन आरोपों से इनकार करती है।

Business News inextlive from Business News Desk