दिवाली में कस्टमरों का उत्साह करना चाहते हैं कैश

कंपनी के सूत्रों का कहना है कि आज से शुरू ग्रेट इंडियन दिवाली सेल कस्टमर्स के शॉपिंग के उत्साह को देखते हुए पेश की जा रही है। त्योहारी सीजन को देखते हुए विभिन्न आन लाईन शॉपिंग कम्पनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नये नये तरीके अपना रही है। ऐसे में अमेजन कम्पनी ने भी अपने ग्राहको को आकर्षित करने के लिए दिवाली स्कीम के नाम से सेल आफर की है।

हर तीस मिनट पर नयी डील  

अमेजन डॉट इन का यह ऑफर एप और वेबसाईट दोनो पर ग्राहकों के लिए एपलब्ध है। ये स्कीम 26 अक्टूबर को 12.00 बजे रात से शुरू होकर 28 अगस्त रात को 11.59 पर खत्म होगी। इसमे हर छोटी बडी वस्तु पर छूट की बात कही जा रही है। कम्पनी का दावा है कि 72 घंटे की सेल के दोरान करोडो उत्पाद होगे। सबसे खास बात यह है कि इसमें ग्राहको को हर 30 मिनट पर नई डील की पेशकश होगी।   

एप और नेट दोनों के लिए है ऑफर

कंपनी के अधिकारियों के हवाले से पता चला है कि कि ग्रेट इंडियन दिवाली सेल ग्राहकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए पेश की गयी है। ग्राहक इस ऑफर का आनंद अपने  मोबाईल एप या घर बैठे ही अपने कम्प्यूटर से उठा सकते है। दीवाली की कारण अमेजन को भारत में अच्छा फायदा मिल सकता है। कंपनी ऑफीशियल के अनुसार कम्पनी का कारोबार पिछले साल की तुलना में चार गुना बढ़ गया है। ग्राहको की संख्या भी 230 फीसदी तक बढ़ी है। अमेजन ने इस साल हर दिन 40,000 नए प्रोडेक्ट जोड़े है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk