बंगलुरु/नई दिल्ली (रायटर)। Amazon.com की भारतीय इकाई ने बुधवार को कहा कि वह जून 2020 तक पैकेजिंग में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर देगी। इसकी जगह वह पेपर कुशन यूज करेगी। अमेजन का यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक बैग, कप और स्ट्रॉ पर आगामी प्रतिबंध से आगे आता है।

पर्यावरण अनुकूल पैकेजिंग

पर्यावरण के अनुकूल पैकेजिंग सामग्री पूरी तरह से रिसाइकिल की जा सकेगी, अमेजन, जिसकी अतीत में अक्सर पैकेजिंग के लिए अत्यधिक प्लास्टिक और थर्माकोल का उपयोग करने को लेकर आलोचना होती आई है ने बुधवार को यह बात कही।

Oppo Reno 2 सीरीज के 3 फोन भारत में लाॅन्च, जानें खास फीचर और दाम

फ्लिपकार्ट भी उठा रही कदम  

पिछले हफ्ते, फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में 25 प्रतिशत की कटौती की है और मार्च 2021 तक अपनी सप्लाई चेन में पूरी तरह रिसाइकिल प्लास्टिक का इस्तेमाल करना शुरू कर देगी।

Xiaomi Mi A3 इंडिया में होने जा रहा लाॅन्च, जानें बेहतरीन फीचर्स के साथ दाम

Business News inextlive from Business News Desk