अगर आधार की जन्म तिथि में एक साल से ज्यादा का अंतर है तो लोकल बैंक या डाकघर में नहीं हो सकेगा संशोधन

Meerut। अगर आपके आधार कार्ड में अंकित डेट ऑफ बर्थ में एक साल से ज्यादा का अंतर है, तो उसमें संशोधन के लिए अब आपको देश की राजधानी दिल्ली या उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाना पडे़गा।

बदला गया नियम

आधार में संशोधन के लिए नया नियम आने के बाद आधार कार्ड सेंटर आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। दरअसल, साल 2018 के अंत तक लोगों की डेट ऑफ बर्थ में बदलाव की कोई सीमा नहीं थी। परंतु एक जनवरी से सरकार ने नए नियम को लागू कर दिया है, जिसके तहत डेट ऑफ बर्थ में एक साल से कम अंतर पर उसमें संशोधन लोकल बैंक या डाकघर में कराया जा सकेगा। जबकि डेट ऑफ बर्थ में एक साल से ज्यादा का अंतर होने पर दिल्ली या लखनऊ जाना होगा।

नया नियम लागू होने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ इस नियम से आने वाले समय में आधार में होने वाली गलतियों की गुजाइंश भी कम हो जाएगी।

सोनू कुमार, आधार कार्ड प्रभारी, घंटाघर डाकघर