मनीला (एपी)। फिलीपींस में अधिकारियों ने अमेरिका की एक महिला को छह दिन के बच्चे को बैग में छिपाकर देश से बाहर जाने की कोशिश में गिरफ्तार किया है। नेशनल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन ने कहा कि अमेरिका के ओहियो की रहने वाली 43 वर्षीय जेनिफर टालबोट मनीला एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन काउंटर को पार भी कर गई थी। उसने यह नहीं बताया था कि वह बैग में बच्चे को ले जा रही है। लेकिन बोर्डिग गेट पर एयरलाइन के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया।

अमेरिका में भारतीय मूल की महिला ने मकान बेचने के नाम पर लोगों से हड़पे 4 करोड़ रुपये, गई जेल

हलफनामे पर बच्चे की मां के दस्तखत नहीं थे

ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि टालबोट ने बच्चे की मां की तरफ से दिया गया एक हलफनामा पेश किया, जिसमें बच्चे को अमेरिका ले जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन हलफनामे पर बच्चे की मां के दस्तखत नहीं थे। इसके अलावा बच्चे को साथ ले जाने के संबंध में कोई सरकारी दस्तावेज भी जारी नहीं किया गया था। जांच एजेंसी ने टालबोट के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज किया है। बच्चे के माता-पिता की तलाश भी की जा रही है, जिनके खिलाफ बाल संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल अभी तक जेनिफर टैलबोट ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी हुई है। अगर महिला पर लगे आरोप सही साबित होते हैं तो उन्हें 20 साल की सजा हो सकती है।

International News inextlive from World News Desk