KANPUR: फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स ने पॉलिटिक्स ज्वॉइन की है जिनमें लेटेस्ट नाम कमल हासन और रजनीकांत का है। पर सेंसिटिव और सोशल इश्यूज पर अक्सर अपनी आवाज बुलंद करने वाले एक्टर आमिर खान ने उनके कभी पॉलिटिक्स में आने के चांसेस को सिरे से खारिज कर दिया है।
क्रिएटिव लोगों पर है जिम्मेदारी
हाल ही में उनकी 'नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन' पानी फाउंडेशन की तरफ से ऑर्गनाइज किए गए एक इवेंट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्रिएटिव फील्ड में काम कर रहे उनके जैसे लोगों पर देश को बनाने की और इसका सोशल फैब्रिक स्टॉन्ग करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आमिर की ऑर्गनाइजेशन महाराष्ट्र में सूखे से पीड़ित लोगों की मदद
करती है। 
पॉलिटिक्स में एंट्री नही है जरूरी
जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें कभी उनके सोशल वर्क के चलते राज्यसभा की सीट ऑफर की जाती है तो क्या वह पॉलिटिक्स में एंट्री लेंगे? इसपर उनका जवाब था, 'हम इस वक्त काफी काम कर रहे हैं और हम जो काम कर रहे हैं उसके लिए पॉलिटिक्स में एंट्री लेने की कोई जरूरत नहीं है।' 

features@inext.co.in

 

KANPUR: फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स ने पॉलिटिक्स ज्वॉइन की है जिनमें लेटेस्ट नाम कमल हासन और रजनीकांत का है। पर सेंसिटिव और सोशल इश्यूज पर अक्सर अपनी आवाज बुलंद करने वाले एक्टर आमिर खान ने उनके कभी पॉलिटिक्स में आने के चांसेस को सिरे से खारिज कर दिया है।

क्रिएटिव लोगों पर है जिम्मेदारी

हाल ही में उनकी 'नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन' पानी फाउंडेशन की तरफ से ऑर्गनाइज किए गए एक इवेंट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्रिएटिव फील्ड में काम कर रहे उनके जैसे लोगों पर देश को बनाने की और इसका सोशल फैब्रिक स्टॉन्ग करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आमिर की ऑर्गनाइजेशन महाराष्ट्र में सूखे से पीड़ित लोगों की मदद

करती है। 

पॉलिटिक्स में एंट्री नही है जरूरी

जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें कभी उनके सोशल वर्क के चलते राज्यसभा की सीट ऑफर की जाती है तो क्या वह पॉलिटिक्स में एंट्री लेंगे? इसपर उनका जवाब था, 'हम इस वक्त काफी काम कर रहे हैं और हम जो काम कर रहे हैं उसके लिए पॉलिटिक्स में एंट्री लेने की कोई जरूरत नहीं है।' 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk