- चुनाव आयोग ने भड़काऊ भाषण देने पर उठाया कदम

- दोनों नेताओं के खिलाफ दर्ज होगी FIR

LUCKNOW: इलेक्शन कमीशन ने इस चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बीजेपी के यूपी प्रभारी अमित शाह और समाजवादी पार्टी के आजम खां पर इलेक्शन कैंपेन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही, आयोग ने दोनों नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का भी आदेश दिया है।

कटघरे में यूपी सरकार

इलेक्शन कमीशन की ओर से यूपी के चीफ सेक्रेटरी जावेद उस्मानी को लिखे गये लेटर में कहा गया है कि आजम खां के मामले में स्टेट गवर्नमेंट ने सॉफ्ट पैडलिंग की। उनके खिलाफ अब तक केस रजिस्टर नहीं किया गया। आयोग की ओर से शनिवार की शाम पांच बजे तक का समय दिया गया है। सभी तरह की मीटिंग, रोड शो पर रोकआयोग ने अपने आदेश में अमित शाह और आजम खां के बयान की कॉपी अटैच करते हुए दोनों ही नेताओं के पब्लिक मीटिंग, रैली, रोड शो, जुलूस में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यानी अब इन दोनों ही नेताओं का इस चुनाव में कैंपेन में कोई रोल नहीं होगा।