नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को दिल्ली के एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती है। अस्पताल के बयान में कहा गया है कि गृह मंत्री अमित शाह को पोस्ट कोविड-19 केयर के लिए भर्ती कराया गया है। डाॅक्टरों की एक टीम लगातार उन पर निगाह बनाए हुए है। पिछले 3-4 दिनों से उनके शरीर में थकान और दर्द की शिकायत है। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव है। अब वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं और अस्पताल से ही अपना काम कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एम्स में भर्ती होने के बाद एम्स की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।


अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट बीते 14 अगस्त को निगेटिव आई थी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्री को रात के 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट बीते 14 अगस्त, शुक्रवार को निगेटिव आई थी। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए दी थी। इसके बाद ही गृह मंत्री को 14 अगस्त को मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम से छुट्टी दे दी गई थी। बता दें कि हाल ही में अगस्त के शुरू में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना वायरस रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें तुरंत गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनका उपचार हो रहा था।

National News inextlive from India News Desk