नई दिल्ली (पीटीआई)देश में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इस दाैरान देश की राजधानी दिल्ली का भी बुरा हाल हैं। इस संबंध में गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। समें भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बसपा के नेताओं ने बैठक में भाग लिया। अमित शाह ने कोरोना वायरस महामारी की जांच के लिए उठाए गए कदमों पर दिल्ली के चार प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं को अवगत कराया और इस मुद्दे पर अपने विचार मांगे। देश में की राजधानी में 41,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं अब तक 1,300 से अधिक लोगों की माैत हो चुकी है।

गृह मंत्री अमित शाह ने दो हाई लेवल की मीटिंग की

महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद देश में दिल्ली में कोविड-19 मामलों की संख्या सबसे अधिक है। रविवार को गृह मंत्री ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के तीन नगर निगमों के महापौरों और आयुक्तों के साथ दो हाई लेवल की मीटिंग की। इसमें कोरोना वायरस से लड़ने की रणनीति को मजबूत किए जाने पर विचार हुआ। इस दाैरान शाह ने घोषणा की थी कि अगले दो दिनों में दिल्ली में कोविड-19 परीक्षण दोगुना हो जाएगा और छह दिन बाद तीन गुना हो जाएगा।

National News inextlive from India News Desk