नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में इस वक्त आधार, पासपोर्ट और वोटर कार्ड जैसे कई आईडी कार्ड हैं जो एड्रेस और फोटो पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल होते हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इन सबको एक कार्ड में इनवाॅल्व कर एक मल्टीपरपज आईडी कार्ड बनाने का आईडिया दिया है। गृह मंत्री ने सोमवार को कहा कि हमारे पास आधार, पासपोर्ट, बैंक खाता, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड जैसी सभी उपयोगिताओं के लिए सिर्फ एक कार्ड हो सकता है। इससे लोगों को अलग-अलग कार्ड रखने से निजात मिलेगी।

जनगणना 2021 का डेटा मोबाइल ऐप से एकत्र होगा

अमित शाह ने यह भी कहा कि जनगणना 2021 का डेटा मोबाइल ऐप के जरिए एकत्र किया जाएगा। देश कलम और कागज की जनगणना से डिजिटल डेटा की ओर बढ़ेगा, जो देश की जनगणना के क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति होगी। देश में अगली जनगणना मार्च 2021 में की जाएगी। अगली जनगणना में करीब 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही गृह मंत्री ने कहा कि एक ऐसा सिस्टम होना चाहिए कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो उसकी सारी जानकारी ऑटोमेटिक जनसंख्या डेटा में अपडेट हो जाए।

मोदी सरकार आई तो हमारे सोचने की क्षमता में बदली

इसके साथ ही जनगणना 16 भाषाओं में होगी जिससे लोग अपनी जानकारी सही तरीके से दे सकें। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार आई तो हमारे सोचने की क्षमता में बदलाव आया। देश को समस्याओं से मुक्त किया जाए, ऐसी प्लानिंग की शुरुआत 2014 के बाद हुई। 2011 की जनगणना के आधार पर मोदी सरकार हर घर को बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन, सड़कों का निर्माण, गरीबों के लिए घर, शौचालय, बैंक खाते, बैंक शाखा खोलने आदि से संबंधित 22 कल्याणकारी योजनाओं की योजना चला रही है।

GST : नए डीलरों के लिए जनवरी 2020 से आधार वेरीफिकेशन होगा अनिवार्यहरियाणा राज्य का लिंगानुपात अब देश में सबसे अच्छा

गृह मंत्री ने कहा कि 2011 की जनगणना ने कुछ राज्यों में पुरुष-महिला के खराब लिंगानुपात को दर्शाया है। इसीलिए 'बेटी बचाओ, बेटी पढाओ' कार्यक्रम चला। इसके तहत हरियाणा सरकार ने पिछले पांच वर्षों में इतना काम किया है कि राज्य का लिंगानुपात अब देश में सबसे अच्छा है।  भारत के पास दुनिया के कुल क्षेत्रफल का 2.4 प्रतिशत क्षेत्र है और जनसंख्या के मामले में देश में विश्व की आबादी का 17.5 प्रतिशत है। जनसंख्या की तुलना में भारत के पास प्राकृतिक संसाधन सीमित हैं। ऐसे में कड़ी मेहनत करनी होगी।

National News inextlive from India News Desk