- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी के आगे बढ़ते कदमों की सराहना की

- कहा, योगी को सीएम बनाने का फैसला सही साबित हुआ इसका संतोष

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: 'मैं गुजरात से आता हूं और देश में सबसे पहले इंवेस्टर्स समिट की शुरुआत गुजरात में हुई थी। मेरे लिए यह आश्चर्य की बात है कि इतने कम समय में यूपी में योगी सरकार ने इंवेस्टर्स समिट को आयोजित किया और उससे भी कम समय में 25 फीसद से ज्यादा प्रोजेक्ट्स को धरातल पर उतारा। इससे साफ है कि यूपी ने देश के विकास में अपना योगदान देना शुरू कर दिया है। पांच साल में यूपी इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में देश में टॉप राज्य होगा'। यह कहना है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जो रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में इंवेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ करने के बाद अतिथियों को संबोधित कर रहे थे।

खुली आंख से सपना देखते हैं मोदी

शाह ने कहा कि जब वर्ष 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी तो तमाम सेक्टर्स पर ध्यान देना शुरू किया गया। एक छोटी से मीटिंग में उन्होंने कहा था कि पुरानी सरकारों ने केवल सरकार चलाई है, हम देश को बदलने के लिए सरकार चलाएंगे। उन्होंने विकास का एक मॉडल सबके सामने रखा। मोदी खुली आंखों से सपना देखते है। ऐसे लोगों को नींद तभी आती है जब सपना सच हो जाता है। आज कुछ लोग देश का पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनोमी बनने पर टीका-टिप्पणी करते है पर बीते पांच साल में देश में बड़ा परिवर्तन आया। देश की तरक्की के कुछ आंकड़े पेश करते हुए कहा कि दरअसल देश में एडमिनिस्ट्रेशन को सुधारने की जरूरत थी। आज 'ईज ऑफ डूइंग' बिजनेस को लेकर राज्यों के बीच कंपटीशन है। पीएम मोदी का विजन और परिश्रम देश को आगे ले जा रहा है।  

काफी तकलीफ होती थी

शाह ने कहा कि जब वर्ष 2013 में मुझे पहली बार यूपी का प्रभारी बनाया गया तो यहां की हालत देखकर काफी तकलीफ होती थी। सारे संसाधन और क्षमता के बाद भी प्रदेश बिखरा था। वहीं जब 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो मोदी और मैंने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया। तब मेरे पास फोन आने लगे कि योगी ने तो कभी म्युनिसपिलिटी भी नहीं चलाई है। वे तो सन्यासी हैं। उनका प्रशासनिक अनुभव भी शून्य है। इसके बावजूद हमारा मत था कि जिसमें निष्ठा और परिश्रम की क्षमता है, उसे ही यह पद सौंपा जाए। उन्होंने हमारे इस निर्णय को सही ठहरा दिया है। यूपी में ढेर सारे परिवर्तन उनके नेतृत्व में हो रहे है।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2 : यूपी में जुर्म है कम तभी इन 90 बड़ी कंपनियों ने दिखाया दम, आएगी जाॅब की बहार

प्रशासन का राजनीतिकरण किया

पुरानी सरकारों पर हमला बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यूपी में लॉ एंड ऑर्डर सबसे बड़ी बाधा थी। दो साल में इसमें जमीन-आसमान का अंतर आया है। यहां प्रशासन का राजनीतिकरण कर दिया गया था। प्रशासन का फोकस सरकारों को खुश करना होता था। योगी ने उसे दो साल में नेता के बजाय जनता का सेवक बनाया है। उन्होंने कहा कि यूपी का विकास भारत सरकार की भी जिम्मेदारी है। यहां जल्द चमत्कारिक परिवर्तन देखने को मिलेगा। देश का पीएम बनने का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है। अब देश को फाइव ट्रिलियन डॉलर की इकोनोमी बनाने का रास्ता भी लखनऊ से होकर जाएगा।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2 : नंबर वन औद्योगिक प्रदेश बनेगा यूपी, इलेक्ट्रानिक्स सिटी से मिलेंगी 4 लाख नौकरी

National News inextlive from India News Desk