एक स्टेज पर शाह और डीपी यादव

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हाल ही में यूपी के माफिया डॉन डी पी यादव के साथ अंबाला में हो रही चुनावी सभा में स्टेज शेयर किया था. इस घटना पर देशभर में विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी की अपोजिट पार्टियों ने इसे बीजेपी की ढकोसली राजनीति करार दिया है. विपक्षी दलों ने प्रश्न उठाया है कि एक तरफ मोदी राजनीति से अपराधिक छवि वाले नेताओं को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके करीबी अमित शाह डी पी यादव के साथ स्टेज शेयर कर रहे हैं. इससे पहले  डी पी यादव ने 2004 में बीजेपी जॉइन की थी लेकिन क्रिमिनल बैकग्राउंड होने की वजह से उन्हें चार दिन के अंदर ही निकाल दिया गया था.

बीजेपी जॉइन करने का इशारा

समाजवादी पार्टी से चार बार विधायक रह चुके पूर्व सांसद एवं विधायक ने जल्द ही बीजेपी जॉइन करने की ओर संकेत किया. पूर्व सांसद ने कहा कि अमित शाह मेरे करीबी दोस्त हैं और मैं जल्द ही बीजेपी जॉइन करूंगा. गौरतलब है कि बाहूबली नेता डी पी यादव के बेटे विकास यादव को जेसिका लाल हत्याकांड और नीतीश कटारा हत्याकांड में आरोपी ठहराया जा चुका है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk