मुंबई (ब्यूरो)। अमिताभ बच्चन की कामयाबी का एक सबसे अहम पहलू यह माना जाता है कि वे दौर के साथ खुद को बदलना जानते हैं। इसकी बानगी इस खबर को लेकर सामने आती है कि सुजॉय घोष की नई सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'बदला' की शूटिंग उन्होंने एक नॉन स्टॉप शेड्यूल में निपटा दी। तकरीबन एक महीने तक स्कॉटलैंड में 'बदला' की शूटिंग पूरी की गई। 
 ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए बुलगारिया पहुंचे बिग-बी
इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू ने भी शूटिंग की। अमिताभ बच्चन इसे उम्दा तरीका बताते हैं कि शूटिंग एक ही शेड्यूल में पूरी हो जाए। अब बच्चन करण जौहर की कंपनी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग करने बुलगारिया पहुंचे हैं। 'बदला' की यूनिट वाले बताते हैं कि मुमकिन है कि मुंबई में 'बदला' का दो या तीन दिनों का पैचवर्क किया जाए। इस बारे में फिल्म की एडिटिंग पूरी होने के बाद फैसला होगा। इस बीच इस फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है। 
2019 में रिलीज होगी 'बदला'
नए साल 2019 में रिलीज होने वाली अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म यही होगी। सुजॉय घोष के साथ बच्चन का रिश्ता पुराना है। 'कहानी' के सूत्रधार बच्चन थे। घोष की कंपनी में बनी फिल्म 'तीन' में विद्या बालन के साथ अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन थे।

मुंबई (ब्यूरो)। अमिताभ बच्चन की कामयाबी का एक सबसे अहम पहलू यह माना जाता है कि वे दौर के साथ खुद को बदलना जानते हैं। इसकी बानगी इस खबर को लेकर सामने आती है कि सुजॉय घोष की नई सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'बदला' की शूटिंग उन्होंने एक नॉन स्टॉप शेड्यूल में निपटा दी। तकरीबन एक महीने तक स्कॉटलैंड में 'बदला' की शूटिंग पूरी की गई। 

 ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए बुलगारिया पहुंचे बिग-बी

बिग-बी ने पूरी की 'बदला' की शूटिंग,इस दिन रिलीज होगी फिल्म

इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू ने भी शूटिंग की। अमिताभ बच्चन इसे उम्दा तरीका बताते हैं कि शूटिंग एक ही शेड्यूल में पूरी हो जाए। अब बच्चन करण जौहर की कंपनी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग करने बुलगारिया पहुंचे हैं। 'बदला' की यूनिट वाले बताते हैं कि मुमकिन है कि मुंबई में 'बदला' का दो या तीन दिनों का पैचवर्क किया जाए। इस बारे में फिल्म की एडिटिंग पूरी होने के बाद फैसला होगा। इस बीच इस फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है। 

2019 में रिलीज होगी 'बदला'

नए साल 2019 में रिलीज होने वाली अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म यही होगी। सुजॉय घोष के साथ बच्चन का रिश्ता पुराना है। 'कहानी' के सूत्रधार बच्चन थे। घोष की कंपनी में बनी फिल्म 'तीन' में विद्या बालन के साथ अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन थे।

ये भी पढ़ें: PM मोदी के मेक इन इंडिया कैंपेन को समर्पित वरुण और अनुष्का की 'सुई-धागा'

ये भी पढ़ें: संस्कृत में भी होगी चंद्रशेखर आजाद पर बनी 'राष्ट्रपुत्र', 14 सितंबर को होगी रिलीज


Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk