मुंबई (आईएएनएस)। लाॅकडाउन में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना एक साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। निर्देशक सूजीत सरकार ने अपनी फिल्म गुलाबो सिताबो के ओटीटी पर रिलीज होने की बात को कनफर्म किया है। ये फिल्म पहले थियेटर्स में रिलीज की जानी थी, हालांकि अब इसे ओटीटी पर दिखाया जाएगा। इसलिए इस मूवी को अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की डिजिटल डेब्यू से जोड़ कर देखा जा रहा है।

12 जून को होगी रिलीज

फिल्म की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है। मालूम हो इन्होंने ही फिल्म पीकू भी लिखी थी। वैसे फिल्म गुलाबो सिताबो अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून को रिलीज की जाएगी। ये मूवी जिंदगी को दिखाती है इसलिए इसे अपनी फैमिली के साथ घर पर जरूर देखें। अमिताभ बच्चन ने फिल्म के बारे में बता करते हुए कहा, 'मैं अपने रोल के लिए बहुत एक्साइटेड था जब सूजीत ने मुझे मेरे कैरेक्टर का लुक दिखाया तो। उस लोक को परफेक्टली लेने के लिए करीब 3 घंटे लगते थे। आयुष्मान ने भी इसमें बहुत अच्छे से काम किया है।'

200 से ज्यादा देशों में होगी रिलीज

गुलाबो सिताबो में दो लोमड़ी की तरह चालाक व्यक्तियों की कहानी दिखाई गई है। गुलाबो सिताबो की डिजिटल रिलीज से अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना काफी खुश हैं। बता देंं कि गुलाबो सिताबो का ऑनलाइन प्रीमियर 200 से भी अधिक देशों में होगा। निर्देशनक विजय शुभ्रमनियम ने कहा कि अब सही वक्त है लोगों के दरवाजे पर थियेटर्स पहुंचाने की। गुलाबो सिताबो को प्रोडक्शन का काम रोनी लहरी और शील कुमार कर रहे हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk