नई दिल्ली (एएनआई)। महान अभिनेता अमिताभ बच्चन-स्टारर क्राइम थ्रिलर 'सरकार' ने गुरुवार को अपनी रिलीज के 15 साल पूरे कर लिए।अमिताभ के लिए यह एक यादगार फिल्म थी। आज जब 'सरकार' के 15 साल पूरे हो गए तो बिगबी ने ट्विटर पर फिल्म का एक पोस्टर साझा किया। साथ ही उन्होंने हिंदी में एक नोट भी लिखा, जहां उन्होंने फिल्म के अद्भुत चित्रण को बयां किया।
सुभाष नागरे बने थे अमिताभ बच्चन
अमिताभ लिखते हैं, 'घड़ियाँ दिन की बीत जाती हैं। सालों बाद ,छवि उनकी सामने आती है। याद आते हैं वो क्षण, वो चित्रण, अर्पण, दर्पण। कारण था प्रण, समर्पण, स्पष्टीकरण, की यही हो उदाहरण। इस रूपांतरण का आभूषण फ़िल्मीकरण। चले वर्षों, रहे आमरण !! मंगलाचरण, मंगलाचरण, मंगलाचरण।' राम गोपाल वर्मा द्वारा अभिनीत, राजनीतिक अपराध-थ्रिलर में बिग बी ने सुभाष नागरे की भूमिका निभाई। फिल्म में अभिषेक बच्चन भी थे, जो सुभाष नागरे के छोटे बेटे बने थे।


सरकार की आ चुकी हैं तीन फिल्में
इस फिल्म में कटरीना कैफ, कोटा श्रीनिवास राव, के के मेनन, तनीषा मुखर्जी और अनुपम खेर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2005 में रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। यही नहीं अमिताभ की एक्टिंग के तो सभी कायल हो गए। इसके बाद 2008 में फिल्म 'सरकार राज', और 2017 में 'सरकार 3' आई। 'सरकार' फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म को स्टार स्क्रीन अवार्ड्स, स्टारडस्ट अवार्ड्स, फिल्मफेयर अवार्ड्स और IIFA अवार्ड्स सहित कई शो में नाॅमिनेट किया गया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk