संभावितों में भी नहीं था चौहान का नाम
दरअसल बताया जा रहा है कि चेयरमैन नियुक्त किए गए गजेंद्र चौहान का नाम 6 महीने पहले इस पद के संभावितों की सूची तक में नहीं था। इस पद के लिए सबसे पहले अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और उसके बाद श्याम बेनेगल जैसे बॉलीवुड सेलेब्स का नाम था। सूची में इतने बड़े नामों के होने के बाद भी उन सबको नजरअंदाज कर दिया गया।

पहली सूची को भी नहीं माना
गौरतलब है कि दिसंबर के महीने में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसके लिए उम्मीदवारों की सूची को तैयार किया था। इसी के साथ ही कहा गया था कि ये हस्तियां असल मायने में FTII को सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बना सकते हैं। इतना ही नहीं दूसरी सूची में अनुपम खेर के नाम पर भी बात हुई। अडूर गोपालकृष्णन का नाम भी इसमें शामिल था। इन सबके सूचीबद्ध होने के बावजूद आखिर में सरकार ने टीवी एक्टर गजेंद्र चौहान को चुना।

ये हो सकते थे सोसायटी के सदस्य
इसके अलावा जानकारी है कि मंत्रालय की ओर से ऐड गुरु प्रह्लाद कक्कड़, इम्तियाज़ अली, रजत कपूर, विक्टर बनर्जी, सुमित्रा भावे व शशि कुमार सरीखी हस्तियों को FTII सोसायटी में रखने पर विचार किया गया था। बता दें कि ये सोसायटी हर बड़े या छोटे फैसले या काम में चेयरमैन की सहायता करती है। इन सदस्यों को भी सरकार ने नजरअंदाज कर दिया। बल्कि इनकी जगह पर नरेंद्र पाठकर, प्रांजल सैकिया और राहुल सोलापुरकर की नियुक्त कर दिया गया। ये सभी वो लोग हैं, जो संघ परिवार के काफी करीब रहे हैं। वहीं बताते चलें कि इसी विवाद के मद्देनजर सीवान, बरुआ और पल्लवी जोशी ने FTII से इस्तीफा दे दिया है। वैसे बताया जा रहा है कि गजेंद्र चौहान को FTII का चेयरमैन बनाने से अरुण जेटली भी खुश नहीं हैं।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk