कानपुर (फीचर डेस्क)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है, उन्होंने अपने काम से जो मुकाम हासिल किया है उससे हम अच्छी तरह वाकिफ हैं। थर्सडे का दिन बिग बी के लिए बहुत खास था क्योकि कल उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे कर लिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर उनके इस अचीवमेंट के लिए उन्हें हर तरफ से बधाईयां मिलती रहीं पर उनके लिए सबसे खास मैसेज आया उनके बेटे अभिषेक बच्चन की तरफ से, जिन्होंने अपने फादर के लिए एक बहुत इमोशनल पोस्ट शेयर की। दरअसल, 7 नवंबर, 1969 को बिग बी की पहली मूवी सात हिंदुस्तानी रिलीज हुई थी।

अब अगले 50 सालों का है इंतजार
अपने फादर की एक पुरानी 'ब्लैक एंड व्हाइट' तस्वीर शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'सिर्फ बेटे के तौर पर ही नहीं बल्कि एक एक्टर और फैन होने के नाते, हम सभी ग्रेटनेस देखने के लिए ब्लेस्ड हैं। सराहने के लिए, सीखने के लिए और बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ है। कई जनरेशंस कह सकती हैं कि हम बच्चन ऐरा में रहे हैं। पा, आपको 50 साल पूरा करने के लिए बधाई। अब हमें इंतजार है अगले 50 सालों का, लव यू।'


पढ़ें यह खबर भी....
'मेरी एक्स-वाइफ ने मुझे सब कुछ सिखाया'
सैफ अली खान ने महज 20 साल की उम्र में 1991 में खुद से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी। हालांकि, 13 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। इस कपल के दो बच्चे-सारा और इब्राहिम हैं। इसके बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली पर वह आज भी अमृता के बहुत अच्छे दोस्त हैं। करीना के साथ नई जिंदगी शुरू करने के बावजूद सैफ अक्सर बेझिझक अमृता का जिक्र करते हैं। हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी एक्स-वाइफ की जमकर तारीफ की।

अमृता से मिली एक बहुत बड़ी सीख
सैफ ने अमृता को लेकर कहा, 'मैं घर से भाग गया था और मैंने 20 साल की उम्र में शादी कर ली थी। मुझे अपनी एक्स-वाइफ अमृता को क्रेडिट देना पड़ेगा क्योंकि वह एकलौती ऐसी इंसान थीं जिन्होंने मुझे फैमिली, काम और बिजनेस को सीरियसली लेना सिखाया। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम किसी टारगेट पर हंसते रहोगे तो उसे हिट नहीं कर सकते।'

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk