feature@inext.co.in

KANPUR: अमिताभ बच्चन एक बार फिर से हाइएस्ट टैक्स पेइंग सिलब्रिटी बन गए हैं। उन्होंने फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के लिए 70 करोड़ रुपए का टैक्स भरा है। उनके स्पोक्सपर्सन ने भी इस खबर को कंफर्म किया है और कहा है कि हां मिस्टर बच्चन ने 70 करोड़ रुपए टैक्स पे किया है।

बिग बी ने इस बार भी चुकाया सबसे ज्यादा इनकम टैक्स,इतनी चैरिटी के बाद भी

की थी किसानों और शहीदों की मदद

इसके अलावा इस साल उन्होंने मुजफ्फरपुर बिहार के 2084 किसानों को अपने अपने कर्ज चुकाने में भी मदद की थी। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 50 जवानों के परिवारों को भी उन्होंने 10-10 लाख रुपए से मदद की थी।

बिग बी ने इस बार भी चुकाया सबसे ज्यादा इनकम टैक्स,इतनी चैरिटी के बाद भी

ससुर अमिताभ संग ऐश्वर्या होंगी इस फिल्म में, चल दीं हाॅलीवुड की राह

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी इस फिल्म में दिखेंगे साथ, कुछ ऐसी होगी कहानी

दिखने वाले हैं इन फिल्मों में

इतना ही नहीं उन्होंने तो सरकार से पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों के एड्रेस मांगकर उन्हें डायरेक्टली मदद करने की गुजारिश की थी। हालांकि अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस वक्त ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन और झुंड की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk