मुंबई (एएनआई)। बाॅलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के शनिवार को ट्विटर पर 4.5 करोड़ फाॅलोवर्स हो गए। अमिताभ सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पाॅपुलर सेलेब्रिटीज में से एक है। वह फोटोज और अन्य जानकारीयां सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। 45 मिलियन फाॅलोवर्स की जानकारी के साथ उन्होंने एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की। बिग बी ने एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर साझा की और अपने जीवन की एक प्रमुख घटना को याद किया।

बिग बी ने याद की पुरानी घटना
फोटो के लिए प्रशंसक को धन्यवाद देते हुए, श्री बच्चन ने लिखा, "कैप्शन ने ट्विटर पर 45 मिलियन की सूचना दी। धन्यवाद जैस्मिन, लेकिन तस्वीर बहुत कुछ कहती है। यह वो क्षण था जब मैं 'कुली' में हुए एक्सीडेंट के बाद घर आया था। तब पहली बार मैंने अपने पिता को टूटते हुए देखा! बगल में अभिषेक भी थोड़ा चिंतित नजर आ रहा है।' फोटो में एक पिता-पुत्र के भावुक क्षण को दिखाया गया है क्योंकि बिग बी अपने पिता के पैर छूने के लिए नीचे झुके हैं।'

2010 में ज्वाइन किया था टि्वटर
बिग बी ने मई 2010 में ट्विटर ज्वाइन किया और अब तक 3777 ट्वीट पोस्ट कर चुके हैं। वह भारत के अन्य सितारों में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पाॅपुलर है। उम्र के इस पड़ाव पर आने के बावजूद अमिताभ नई जनरेशन के साथ सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk