नई दिल्ली/मुंबई (एएनआई/आईएएनएस)। रक्षाबंधन के मौके पर सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपने परिवार में बहन-भाइयों के प्यार को लेकर एक प्यारा सा नोट लिखकर बचपन की तस्वीर शेयर की है। 77 वर्षीय अभिनेता ने सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर अपने परिवार की तीन पीढ़ियों के तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया है। कोलाज में एक तस्वीर उनके बचपन की है जिसमें वे अपनी बहन के साथ नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में उनकी बेटी श्वेता नंदा के साथ बेटा अभिषेक दिख रहे हैं। एक और तस्वीर है जिसमें उनकी नातिन अराध्या और नाती अगस्त्य नंदा हैं।


रक्षाबंधन पर बहन-भाई एकदूसरे के लिए करते हैं प्राॅमिस
एक्ट्रेस और पूर्व ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर ने रक्षाबंधन के अवसर पर उन्होंने कहा कि यह त्यौहार हमेशा लिंग भेद के खिलाफ और समानता का प्रतीक रहा है। उनके माता-पिता मित्रा बसु और नीलम ने उनके तीनों बहन-भाई दिवांगना, दलमित्र और मानुषी को एकदूसरे की हिफाजत और जरूरत पड़ने पर एकदूसरे का साथ देने की महत्वपूर्ण सीख दी है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार में उनके माता-पिता ने कभी बेटी-बेटा में फर्क नहीं किया। उनका कहना था कि उनका परिवार हर त्यौहार को मिलजुल कर मनाता है। रक्षाबंधन भी ऐसा ही एक त्यौहार है। मानुषी ने कहा कि दिवांगना, दलमित्र और वे हमेशा इस त्यौहार पर एकदूसरे के लिए प्रतिबद्धता जताते हैं। वे सब आपस में एक अच्छे दोस्त हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk