कानपुर। अमिताभ बच्चन आज अपना दूसरा जन्मदिन मना रहे हैं। रात में लगभग 3 बजे पोस्ट किए गए एक ट्वीट में, अमिताभ ने कहा कि यह उनके प्रशंसकों का प्यार था जिसने उन्हें बचाया। इस पोस्ट में फिल्म 'कुली' के सेट पर हुए हादसे का जिक्र करते हुए महानायक ने ट्विटर पर लिखा, " कि कई लोग हैं जो इस दिन को प्यार, सम्मान और प्रार्थना के साथ याद करते हैं। मैं केवल यह कह सकता हूं कि मैं धन्य हूं कि मेरे पास इस तरह के उत्तम विचार रखने वाले हैं। यहीप्यार है जो मुझे हर दिन मुझे संभालता है। यह एक ऐसा कर्ज है जिसे मैं कभी चुका नहीं पाऊंगा।"



इस दिन मिला पुर्नजन्म
अमिताभ बच्चन के मुताबिक, उनका पुर्नजन्म 2 अगस्त, 1982 को हुआ था, क्योंकि यही दिन था जब फिल्म 'कुली' के दौरान हुए हादसे के कई महीनों बाद अमिताभ बच्चन की तबीयत में सुधार आया था और लंबी बीमारी के बाद उन्होंने जिंदगी की जंग जीती थी। कुछ साल पहले भी आज के दिन को याद करते हुए बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, था कि 2, अगस्त 1982 में जब उनकी सासें बंद होने को थीं, तब फैंस की प्रार्थनाओं ने उन्हें जीवित रखा था। ये एक ऐसा ऋण है जिसे वे कभी भी उतार नहीं तकेंगे।

2 महीने हॉस्पिटल में रहे
अपने शानदार करियर में कई यादगार फिल्में देने वाले अमिताभ के लिए 'कुली' पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए बेहद खास रही। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ मौत के मुंह में पहुंच गए थे। दरसल 24 जुलाई, 1982 को फिल्म के एक सीन की बेंगलुरु में शूटिंग के करते हुए एक्टर पुनीत इस्सर का घूंसा अमिताभ के मुंह पर लगा और वह स्टील की टेबल से टकरा कर दूसरी ओर जा गिरे। बाद में पता चला कि टेबल का कोना लगने से उनके पेट और किडनी को गंभीर चोट आई है। लंबे इलाज के बाद 1 अगस्त उनकी तबीयत में सुधार आया मगर  2 तारीख को हालात अचानक फिर बिगड़ गई। शरीर में जहर फैलने की वजह से डॉक्टर्स को दोबारा ऑपरेशन करने पड़ा, जो 3 घंटों तक चला। बिग बी की हालत काफी गंभीर थी तब देशभर के लोगों ने उनके लिए तमाम मंदिरों और धार्मिक स्थलों में सलामती की दुआयें मांगने के साथ पूजा पाठ शुरू कर दिया।आखिरकार वे काल के जबड़ों से बाहर आ गये। तभी से अमिताभ 2 अगस्त को अपना दूसरा बर्थडे मानने लगे हैं। उनका मनना है कि उन्हें आज के दिन दूसरी जिंदगी सिर्फ फैंस के प्यार की बदौलत मिली है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk