मुंबई (मिडडे)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में अब तक कम से कम 15 करोड़ रुपये का दान किया है और जरूरत पड़ने पर अपने "पर्सनल फंड" से और योगदान करने में संकोच नहीं करेंगे। बता दें अमिताभ का दान को लेकर सोशल मीडिया पर ये ब्लाॅग तब आया, जब लोग उन्हें मदद न करने पर ट्रोल कर रहे थे। कहा जा रहा था कि अमिताभ ने इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में कुछ भी योगदान नहीं दिया है जैसा कि अन्य सेलेब्स खूब पैसे दान करने में लगे है। इसके जवाब में बिग बी ने अपने ब्लाॅग में लंबा पोस्ट लिखा और बताया कि वह अब तक क्या-क्या कर चुके हैं।

15 करोड़ रुपये का किया दान
78 वर्षीय अभिनेता ने सोमवार रात को अपने ब्लॉग पर लिखा, ''वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में कई लोगों ने योगदान दिया है और यह जारी रहेगा। फिलहाल मेरे द्वारा दिल्ली में एक कोविड केयर सेंटर को दो करोड़ रुपये दान किए जाने की जानकारी ज्यादा चर्चा में हैं। हालांकि, समय गुजरने के साथ ही मेरे निजी योगदान एवं दान का आंकड़ा करीब 15 करोड़ रुपये होगा।'' बिग बी ने आगे कहा, 'इस तरह के आंकड़े मेरी क्षमता से से परे हैं, लेकिन मैं उनके लिए काम करता हूं जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। भगवान की कृपा है कि मैं ये राशि दे पाने में समर्थ हूं।'

मदद करके ढिंढोरा नहीं पीटता
अमिताभ ने आगे कहा, 'मैं जो कुछ भी मदद कर पाया, उसका ढिंढोरा नहीं पीटता। अगर आने वाले समय में पर्सनल फंड से और मदद करने की जरूरत पड़ी तो संकोच नहीं करूंगा।' बच्चन ने आगे बताया कि रकाब गंज साहिब में कोविड सेंटर में जल्द ही उपचार शुरु हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 वेंटिलेटर जो उन्होंने विदेशों से मंगवाए थे, वे आने शुरू हो गए हैं। अमिताभ ने ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स को भी आयात किया है, यह कहते हुए कि उनकी डिलीवरी "विदेशी कंपनियों के आपूर्तिकर्ताओं के माध्यम से बहुत तेजी से हो रही है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk