नई दिल्ली (एएनआई)। लाॅकडाउन में मजदूरों के मसीहा बनकर सामने आए एक्टर सोनू सूद अब किसान बनने जा रहे हैं। सोनू को फिल्म 'किसान' के लिए कास्ट किया गया है। इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने की। तरण ने ट्वीट किया, 'यह अफिशल हो चुका है कि फिल्म 'किसान' में सोनू सूद को लीड रोल दिया गया है। ई निवास द्वारा निर्देशित राज शांडिल्य जिन्होंने #DreamGirl पर अपने निर्देशन की शुरुआत की, वह फिल्म का निर्माण करेंगे।' हालांकि फिल्म की बाकी कास्ट के बारे में अभी कंफर्म होना बाकी है।

अमिताभ बच्चन ने दी बधाई
सोनू सूद को नई फिल्म मिलते ही सबसे पहली मुबारबाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने दी। बच्चन ने ट्वीट किया, "फिल्म किसान के लिए शुभकामनाएं जिसे ई निवास डायरेक्ट कर रहे और एक्टर सोनू सूद हैं।' सोनू फिल्म इंडस्ट्री में मददगारों में सबसे आगे हैं। एक्टर ने लाॅकडाउन के दौरान लाखों मजदूरों को उनके घर पहुंचाया।

सोनू ने लिखी किताब
बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने जीवन पर एक बायोग्राफी लिखी है। जिसका नाम 'आई एम नो मसीहा' है। इस आत्मकथा पर बाॅलीवुड के तमाम सेलेब्स ने सोनू को बधाई दी है। अभिनेता राजकुमार राव और तुषार कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने पिछले हफ्मे अभिनेता सोनू सूद की आत्मकथा 'आई एम मेस मसीहा' की रिलीज पर खुशी जताई थी। मीना अय्यर द्वारा सह-लिखी गई पुस्तक को इस महीने की शुरुआत में ईबरी प्रेस के तहत जारी किया गया था। अभिनेता-फिल्म निर्माता तुषार कपूर ने 'दबंग' अभिनेता को टि्वटर पर बधाई दी और लोगों से उनकी पुस्तक की प्रतिलिपि बनाने का भी आग्रह किया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk