नई दिल्ली (एएनआई)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सोमवार को प्रशंसकों और देशवासियों को 'हिंदी दिवस' की शुभकामनाएं दीं। बिग बी ने टि्वटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त की और लिखा, 'आज 'हिंदी दिवस' पे अनेक अनेक शुभकामनाएँ ! भारत के कोने कोने में विभिन्न भाषाएँ हैं और सब की सब प्रबल हैं और सबका अपना अपना प्रबल स्थान है। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।'

चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा
हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है। दरअसल इसी दिन 1949 में भारत की संविधान सभा ने हिंदी को नवगठित राष्ट्र की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया था। इसके बाद साल 1953 में पहली बार हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी दिवस पर स्‍कूलों और सरकारी कार्यालयों समेत तमाम संस्‍थाओं में हिंदी भाषा, साहित्‍य और लेखन से जुड़े कई तरह के सामारोह आयोजित किए जाते हैं। इनमें निबंध लेखन, कविता पाठ, चित्रकला प्रतियोगिता, सम्‍मान समारोह आदि मुख्‍य रूप से शामिल हैं। हिंदी को 258 मिलियन लोगों द्वारा एक देशी भाषा के रूप में बोला जाता है और दुनिया में चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा के रूप में मान्यता प्राप्त है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk