ट्विटर के ज़रिए जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि लंदन के सदर्क इलाके में सुबह साढ़े दस बजे वह ओलंपिक मशाल लेकर दौड़ेंगे.

अमिताभ ने लिखा, "सम्मानित महसूस कर रहा हूँ कि मुझे लंदन के सदर्क में सुबह साढ़े दस बजे ओलंपिक की मशाल थामने के लिए कहा गया है. मेरे और देश के लिए गर्व का मौक़ा."

अमिताभ ने पहले बीबीसी की क्लिक करें इमेल्डा फ़्लैटरी का ट्वीट आगे बढ़ाया. इमेल्डा लंदन ओलंपिक की तैयारियों से जुड़ी हैं और उन्होंने सबसे पहले ट्विटर पर ये जानकारी दी.

उन्होंने लिखा, "भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन मशाल रिले के अंतिम दिन सदर्क में कल मशाल लेकर दौड़ेंगे."

इसके बाद अमिताभ ने एक तरह से पुष्टि करते हुए लिखा, "मुझे लंदन ओलंपिक की आयोजन समिति ने रिले में कल मशाल लेकर दौड़ने के लिए बुलाया है."

यात्रा

मशाल 70 दिनों तक घूमने के बाद 27 जुलाई को लंदन के ओलंपिक स्टेडियम में पहुँचेगी.

मशाल यात्रा ब्रिटेन में दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड में स्थित कॉर्नवॉल के इलाके - लैंड्स एंड - से क्लिक करें शुरू हुई थी.

शुद्धता की प्रतीक ओलंपिक मशाल को 10 मई को प्राचीन ओलंपिक खेलों की जन्मस्थली ओलम्पिया में शीशे का प्रयोग कर सूर्य की किरणों से प्रज्जवलित किया गया था.

आधुनिक ओलंपिक में सबसे पहले ओलंपिक मशाल को 1928 में एम्सटर्डम ओलंपिक में जलाया गया था.

मगर ओलंपिक मशाल यात्रा की शुरूआत 1936 के बर्लिन ओलंपिक से हुई.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk