गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने किया प्रमाणित
ऑस्ट्रेलिया निवासी डेविड रिचडर्स ने अपना तीसरा क्रिसमस थीम पर आधारित विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने ऑस्ट्रलियाई शहर कैनबरा के एक उननगर में 72 फुट यानि करीब 22 मीटर ऊंचा एक क्रिसमस ट्री बनाया और उसे 518838 चमचमाती बत्तियों से सजाया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस के अधिकारियों ने इस बात को प्रमाणित किया है कि डेविड ने पिछले रिकॉर्ड से बेहत परिणाम देते हुए उसे तोड़ दिया है। पुराना रिकॉर्ड पांच साल से जापान युनिवर्सल स्टूडियो के कब्जे में था जो ओसाका में बनाया गया था। इसमें एक 118 फुट यानि 36 मीटर ऊंचे क्रिसमस ट्री को 374,280 लाइट्स से डेकोरेट किया गया था।

Tree

अपने साथ लाए थे पूरी टीम

इस रिकॉर्ड तोड़ने वाले क्रिसमस ट्री को तैयार करने के लिए डेविड अपने साथ सहयोगियों की एक पूरी टीम लेकर आए थे। इस टीम में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, स्ट्रक्चरल इंजीनियर, वेल्डर्स, कारपेंटर, मिस्त्री और स्टील फिक्सर शामिल थे। जिन्होंने मिल कर ये आर्टिफीशियल आकर्षक स्टील का क्रिसमस ट्री तैयार किया। रिचडर्स ये क्रिसमस से जुड़ी भव्य कलाकृतियां कैनबरा की सडन इन्फैंट डैथ सिंड्रोम चैरिटी के लिए फंड रेज करने के लिए बनाते हैं।

inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk