@LatestAbdul के ट्विटर हैंडल से एक शख्स ने और बम ब्लास्ट करने का थ्रेट दी है. इस शख्स का कहना है कि अगर मेहदी बिस्वास को नहीं छोड़ा गया तो अगले दो दिनों में और भी बलास्ट किए जाएंगे. मेहदी बिस्वास वही इंसान है जिसको टैरेरिस्टर ग्रुप आईएसआईएस के लिए ट्वीट करने के चार्ज में अरेस्ट किया गया है. खुद को अब्दुल लिखने वाले इस आदमी ने क्लेम किया है कि बेंगलुरु में चर्च स्ट्रीट एरिया के रेस्त्रां के पास हुए बम ब्लाटस्ट लिए वही रिस्पांरसिबल है और पुलिस में अगर दम है तो उसे अरेस्ट करके दिखाए.

इन ट्वीट्स को इमिडिएटली रिस्पांस करते हुए बेंगलुरु पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ट्वीट पर कहा है कि @LatestAbdul ट्विटर हैंडल से किए गए सारे ट्वीट पर पुलिस की निगाह है और उनका इन्वेस्टिगेशन चल रहा है. पुलिस का ये भी मानना है ट्वीट के बेस पर किसी अलार्म की कोई जरूरत नहीं है और लोग रयूमर्स पर ध्यान ना दें. इसके करीब चार घंटो के बाद ही बेंगलुरू पुलिस ने क्लेम किया है कि उसने इस ट्विटर हैंडल से ट्वीट करने वाले को आइडेंटीफाई कर लिया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी अभिषेक गोयल ने इस शख्स को मेंटल प्रेशर का शिकार एक 17 साल का टीन एजर बताते हुए कहा है कि वो उसके पेरेंटस के थ्रू उससे बात कर रहे हैं.

इस ट्विटर हैंडल से कांटीन्यूअस ट्वीट किए गए हैं जिनमें से कुछ में होम मिनिस्टफर राजनाथ सिंह, प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी और कई न्यूज चैनल्स को भी थ्रेटस भेजे गए. ट्विटर ने इस मामले पर इमीडिएट एक्शन लेते हुए @LatestAbdul हैंडल को साइट से रिमूव कर दिया है. ये सारा सिलसिला बेंगलुरु में संडे नाइट करीब साढे आठ बजे चर्च स्ट्रीट में रेस्त्रां के पास हुए ब्लास्ट में एक महिला की डेथ हो गई थी और तीन लोग इंजर्ड हैं. लो इंटेंसिटी के इस ब्लास्ट को अब सरकार ने टैरेरिस्ट अटैक मान लिया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk