तकनीक की समझ का फायदा मिलेगा

पारिख इनफोसिस में आने से पहले फ्रांस की आउटसोर्सिंग बड़ी कंपनी केपजेमिनी से जुड़े थे। उम्मीद है कि उनका तकनीकी कंपनी से जुड़ने का उनका अनुभव भविष्य के उभरते हुए डिजिटल टेक्नोलॉजी के सकारात्मक विकास में काम आएगा।

जानें विश्‍लेषकों की नजर में इनफोसिस के लिए क्‍यों परफेक्‍ट हैं सलिल पारिख,5 बातें

पोस्ट ऑफिसेज में इंफोसिस लगाएगी एटीएम

इनफोसिस को देंगे तकनीकी धार

देश की एंजेल ब्रोकिंग कंपनी का कहना है कि पारिख का चुनाव इस पद के लिए एकदम सही है। उम्मीद है कि वे आशा के अनुरूप इनफोसिस को उसकी तकनीकी धार देंगे और उसकी कहानी में मील का पत्थर साबित होंगे।

जानें विश्‍लेषकों की नजर में इनफोसिस के लिए क्‍यों परफेक्‍ट हैं सलिल पारिख,5 बातें

सिलिकॉन वैली में चला इंफोसिस में नहीं चला विशाल का 'सिक्का'

पारिख को आईटी का तगड़ा अनुभव

इंडस्ट्री ने सलिल की समय से नियुक्ति के लिए स्वागत किया है। इंडस्ट्री का मानना है कि सलिल को आईटी सेवा का काफी गहरा अनुभव है। इसका निश्चित तौर पर देश की आईटी इंडस्ट्री को लाभ मिलेगा।

जानें विश्‍लेषकों की नजर में इनफोसिस के लिए क्‍यों परफेक्‍ट हैं सलिल पारिख,5 बातें

इंफोसिस अगले 2 साल में 10 हजार इंडियन नहीं बल्कि US वर्कर्स को देगा नौकरी

5 साल तक रहेंगे कंपनी के सीईओ

53 साल के सलिल पारिख को पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाम अगले साल 2 जनवरी से शुरू होगा। यह नियुक्ति इनफोसिस के सह-संस्थापक नंदन निलेकणी के नेतृत्व में कंपनी के बोर्ड ने किया है।

जानें विश्‍लेषकों की नजर में इनफोसिस के लिए क्‍यों परफेक्‍ट हैं सलिल पारिख,5 बातें

अमेरिकी कंपनी पनाया को 1200 करोड़ रुपये में खरीदेगी इंफोसिस

शेयर बाजार ने दी सलामी

पारिख की नियुक्ति से इनफोसिस के शेयर में बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोमवार को बीएसई में कंपनी के शेयर 2.80 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 985.30 अंक पर बंद हुए। उम्मीद थी कि इस पद की कमान कंपनी के अंदर से ही किसी व्यक्ति को दी जाएगी।

जानें विश्‍लेषकों की नजर में इनफोसिस के लिए क्‍यों परफेक्‍ट हैं सलिल पारिख,5 बातें

बाला जुडे़ 'आप' से, लिया इंफोसिस के 22 साल के सफर से आराम

Business News inextlive from Business News Desk