कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी लंबे समय से सुर्खियों में छाई हुई है। जल्द ही अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। कपल के प्री-वेडिंग इवेंट की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, ये फंक्शन 1 से लेकर 3 मार्च तक चलेगे। अनंत-राधिका ने इन फंक्शन का आगाज एक रस्म के साथ किया। कपल ने जामनगर में मुकेश अंबानी के साथ अन्नदान किया। अनंत और राधिका ने अपने हाथों से लोगों को खाना परोसा।

Courtesy - Agency

काफी पुरानी है अन्न सेवा की रस्म
अन्नदान के दौरान कपल की कई फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई। जिसमें कपल अन्न सेवा रस्म करते नजर आ रहे हैं। ये अन्नदान सूबे में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में हुआ। जहां मुकेश अंबानी ने भी अपने हाथों से सबको खाना परोसा। सिर्फ यहीं नहीं राधिका के माता-पिता नानी ने भी इस अन्न सेवा में हिस्सा लिया। अंबानी परिवार में ये अन्न सेवा आज से नहीं बल्कि कई सालों पहले से चली आ रही है। अनंत-राधिका की शादी के मौके पर इस अन्नदान के जरिए करीब 51 हजार स्थानीय लोगों को कई दिनों तक लगातार भोजन परोसा जाएगा।

Courtesy - Agency

प्री-वेडिंग में शामिल होंगी ये हस्तियां
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन आज से शुरू हो गए हैं। जो अगले 3 दिन यानी की 3 मार्च तक काफी धूम-धाम से चलेंगे। खबर है कि इन प्री-वेडिंग फंक्शन में देश-दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। गुजरात के जामनगर में स्थित विशाल रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले इस शाही इवेंट में शिरकत करने के लिए अंबानी परिवार ने ग्लोबल आइकन रिहाना, कतर के प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी, फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग, अमेरिका के एक्स प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रम्प और जेरेड कुशनर, बिल गेट्स और पाउला हर्ड, एडोब के शांतनु नारायण और रेनी नारायण इसके अलावा अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को भी न्योता भेजा है।

ये भारतीय सितारे भी होंगे शामिल
वहीं बात करें बॉलिवुड स्टार्स की तो इस गेस्ट लिस्ट में शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन और सलमान खान का नाम भी शामिल है। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, अभिनव बिंद्रा के साथ साथ टाटा संस के एन चंद्रशेखरन, आदित्य बिड़ला ग्रुप के केएम बिड़ला, अडानी ग्रुप के गौतम अडानी और भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल को भी न्योता भेजा गया है।

National News inextlive from India News Desk