वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सुनवाई होगी

 भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 31 जुलाई को खत्म होने के एक दिन बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी. सुनवाई की अगली तारीख न्यायिक आयुक्त गोर्डन लुईस ने मंगलवार 22 जुलाई को प्राइमरी लेवल की सुनवाई के बाद तय की है. लुईस के सामने सुनवाई के दौरान आरोपी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और बीसीसीआई के प्रतिनिधि मौजूद थे. साथ ही दोनों बोर्डों के लीगल एडवाइजर भी वहां पर थे. लेविस एक अगस्त को सुनवाई के 48 घंटों के अंदर अपना फैसला लिखित में सुनाएंगे. आईसीसी ने  बताया कि यदि जरूरत हुई तो गोर्डन लगाए जाने वाले बैन और बैन लागू होने की तारीख तथा अपील के अधिकार की प्रक्रिया का भी फैसला करेंगे.

क्या था एंडरसन-जडेजा मामला

टीम इंडिया ने आरोप लगाया था कि ट्रेंट ब्रिज में पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच के लिए जाने के दौरान एंडरसन ने जडेजा को गाली दी, फिर धक्का भी दिया.  हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऐसे किसी भी आरोप से इनकार किया. साथ ही यह भी कहा कि जडेजा छोटे से मामले को बड़ा बता रहे हैं. टीम इंडिया ने एंडरसन पर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के तहत लेवल-3 का आरोप लगाया है. इंग्लैंड के फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन लेवल-3 का आरोप लगा है. लेवल-3 आरोप के तहत जाति, धर्म, रंग और को आधार बनाकर की गई टिप्पणी को ऑफेंस की कैटेगरी में रखा गया है. इसके तहत एक खिलाड़ी या टीम अधिकारी को कम से कम दो टेस्ट या चार-आठ वनडे के लिए बैन किया जा सकता है. ईसीबी के मुताबिक जडेजा के साथ हुए छोटे विवाद को भारतीय टीम बढ़ा-चढ़ा कर बता रही है. हालांकि जेम्स एंडरसन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk